
Team India Squad For England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (12 जनवरी) को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ईशान किशन टीम का पार्ट नहीं हैं. शमी को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंजरी हुई थी जिससे वह अब तक उबर नहीं पाए हैं.
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.
प्रसिद्ध-शार्दुल की हुई छुट्टी
तेज गेंदबाज आवेश खान को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया. आवेश को प्रसिद्ध कृष्णा पर तवज्जो दी गई है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह नहीं मिली है. शार्दुल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पार्ट थे. स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी एंट्री हुई है. अक्षर और कुलदीप साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
16 सदस्यीय टीम में जुरेल के अलावा बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और केएस भरत को भी जगह मिली है. यानी भारतीय दल में तीन विकेटकीपर शामिल हैं. आपको बता दें कि 22 साल के ध्रुव जुरेल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. जुरेल ने अबतक 15 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैच खेले हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से होनी है. इंग्लिश टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ भारत आ रही है और वह मेजबानों के पास कड़ी चुनौती पेश कर सकती है. ये देखना होगा कि भारतीय टीम इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली का किस तरीके से मुकाबला करती है. इंग्लैंड की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.