Advertisement

India Women Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई ODI टीम में एंट्री

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने इन दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

श्रेयंका पाटिल (@BCCI) श्रेयंका पाटिल (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया. बीसीसीआई ने टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज के लिए 16-16 खिलाड़ियों को चुना है. हरमनप्रीत कौर दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी. वहीं स्मृति मंधाना को उप-कप्तानी का जिम्मा मिला है.

इस खिलाड़ी को मिला मौका

स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. श्रेयंका ने हाल ही में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. श्रेयंका ने इंग्लैंड के खिलाफ उस टी20 सीरीज में तीन मैचों में कुल पांच विकेट लिए थे. बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक भी एकदिवसीय टीम में हैं.

Advertisement

सैका इशाक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयांका और ईशाक महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलती हैं. युवा तेज गेंदबाज टिटास साधु भी दोनों टीमों का हिस्सा हैं.

वनडे सीरीज के भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.

ऐसा है वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं. पहला मुकाबला 28 दिसंबर को होगा. वहीं अगले दो वनडे क्रमशः 30 दिसंबर 02 जनवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद कार्रवाई दोनों टीमें के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन टी20 मैच होगें. टी20 मुकाबले 05 जनवरी, 07 जनवरी और 09 जनवरी, 2024 को होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement