Advertisement

Asia Cup Team India: एशिया कप से जसप्रीत बुमराह बाहर... तो मोहम्मद शमी को मौका क्यों नहीं?

'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते एशिया कप टीम का पार्ट नहीं हैं. ऐसे में अनुभवी गेंदबाद मोहम्मद शमी उनकी कमी को पूरा कर सकते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी गेंदबाज को टीम में नहीं चुना. मोहम्मद शमी का मौजूदा फॉर्म खराब नहीं रहा है. पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर वह वनडे सीरीज में अच्छी लय में थे.

मोहम्मद शमी (AP) मोहम्मद शमी (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार (8 अगस्त) को कर दी गई थी. 15 सदस्यीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल जैसे क्रिकेटर्स की तो वापसी हुई. लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते प्रतियोगिता से बाहर हो गए. जसप्रीत बुमराह का बाहर होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वह फिलहाल भारत के बेस्ट फास्ट बॉलर हैं. 

Advertisement

बुमराह के बाहर होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चर्चा का विषय बने हुए हैं. ज्यादातर क्रिकेट फैन्स एवं विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बुमराह चोट के चलते सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध थे तो मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है. टीम लिस्ट को देखें तो भारतीय सेलेक्टर्स ने केवल तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को चुना जिसमें भुवनेश्वर कुमार ही अनुभवी हैं. हालांकि भुवी की फिटनेस कब धोखा जाए कहा नहीं जा सकता. आंकड़े उठाकर देखें तो भुवी का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है.

बड़े टूर्नामेंट्स में काम आता है अनुभव

भुवनेश्वर के अलावा दो अन्य स्पेशलिस्ट गेंदबाज अर्शदीप सिंह आवेश खान के पास उतना अनुभव नहीं है. हालिया विंडीज दौरे पर आवेश खान काफी महंगे साबित हुए थे. दूसरे टी20 मैच में दबाव वाली परिस्थिति में आवेश आखिरी ओवर में नो बॉल कर बैठे थे और भारत को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा था. ऐसे में चयनकर्ता आवेश की जगह मोहम्मद शमी को रख सकते थे क्योंकि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अनुभव काफी काम आता है.

Advertisement

यदि आवेश खान को टीम में रखना ही था तो स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी का चयन किया जा सकता था. रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर्स के होते हुए रवि बिश्नोई को शायद ही प्लेइंग इलेवन में चांस मिले. टीम में चार स्पिनर्स को शामिल करना भी हैरानी भरा फैसला माना जा रहा है.

फॉर्म में रहे हैं मोहम्मद शमी

ऐसा नहीं है कि 31 साल के मोहम्मद शमी फॉर्म में नहीं हैं. हालिया इंग्लैंड दौरे में वह वनडे सीरीज में भारत के सफलतम गेंदबाजों में शामिल थे. साथ ही आईपीएल 2022 में भी गुजरात टाइटन्स के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. शमी के खिलाफ एक बात जरूर जाती है कि वह पिछले वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में भाग नहीं लिया है. लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स में शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी टीम को खल सकती है.

भारत का पहला मैच 28 अगस्त को

यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है.

Advertisement

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement