Advertisement

Team India Squad for 5th Test: धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह IN, केएल राहुल OUT... मोहम्मद शमी पर आया बड़ा अपडेट

India Vs England 5th Test squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम से केएल राहुल बाहर हो गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं टीम में शामिल कई ख‍िलाड़‍ियों को र‍िलीज भी किया गया है.

Team India Team India
aajtak.in
  • धर्मशाला ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

India Vs England 5th Test Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट अब 7 मार्च से धर्मशाला में होगा, इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. वहीं केएल राहुल टीम से बाहर हो  गए हैं. 

केएल राहुल की धर्मशाला टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, लेकिन वो इस टेस्ट के लिए फ‍िट नहीं हैं. ऐसे में उनको धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है, वहीं उनकी इंजरी को देखते हुए लंदन में विशेषज्ञों के साथ बातचीत की जा रही है.

Advertisement

टीम इंडिया के लिए धर्मशाला टेस्ट के लिए बड़ी खबर यह है कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. बुमराह को रांची में चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किया गया था, अब वो 5वें टेस्ट के लिए धर्मशाला में टीम के साथ जुड़ेंगे. बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 3 मैचों में 17 व‍िकेट ल‍िए हैं.  

वॉश‍िंगटन सुंदर को किया गया र‍िलीज 

टीम में शामिल ऑफ स्प‍िनर वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह 2 मार्च 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम तमिलनाडु के ल‍िए खेलेंगे. वहीं वॉश‍िंगटन जरूरत पड़ने पर रणजी मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम में पांचवें टेस्ट के लिए शामिल होंगे. 

मोहम्मद शमी पर आया ये अपडेट 

टीम इंड‍िया के ल‍िए वर्ल्ड कप में धूम मचाने वाले मोहम्मद शमी पर भी BCCI ने अपडेट दिया है. BCCI ने बताया कि शमी की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई. वह रिकवरी कर रहे हैं. वो जल्द ही रिहैब प्रोसेस शुरू करने के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे.

Advertisement

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 व‍िकेट ल‍िए थे, वो वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उनको अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था. 

धर्मशाला में 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement