Advertisement

WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 20 सदस्यीय टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है.

WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान WTC फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को नहीं मिली टीम में जगह
  • मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी

बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 20 सदस्यीय टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. वहीं, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. 

अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने वाले के एल राहुल और कोरोना संक्रमित ऋद्धिमान साहा को टीम में रखा गया है बशर्ते वे पूरी तरह फिट हो जाएं. स्क्वॉड में चार ओपनर्स, चार मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज, छह पेसर्स, चार स्पिनर्स और दो विकेटकीपर्स को जगह दी गई है. 

Advertisement

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार को टीम की घोषणा की. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा और इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी. दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा. चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा.

20 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.

Advertisement

फिट होने पर जगह मिलेगी- केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंडबाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवासवाला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement