
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 सीरीज भी खेलना है. इसी कड़ी में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बुधवार (5 जुलाई) को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में रहेगी. वहीं टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी.
यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था. जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. यशस्वी के नाम आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी प्रभावित किया था और 11 मैचों में 343 रन बनाए.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई युवा खिलाड़ी करेंगे. इसमें उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों का नाम शामिल है. स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जगह मिली है. टीम में विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका मिला है. वहीं उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी टीम का पार्ट हैं.
रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका
रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा को भी टी20 टीम में शामिल किए जाने की बात चल रही थी, लेकिन इन तीनों को मौका नहीं मिला है. रिंकू तो इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाए थे. पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा