
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. मंगलवार (30 अप्रैल) को अजीत अगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं की बैठक के बाद भारतीय टीम का ऐलान हुआ. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी होगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, लेकिन मैच में तो 11 खिलाड़ी ही भाग लेंगे. ऐसे में बेस्ट प्लेइंग-11 चुुनना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए आसान काम नहीं होगा. स्क्वॉड में रोहित और विराट कोहली के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव भी हैं. इसका का मतलब है कि भारत के पास टॉप-4 में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आमतौर पर गेंदबाजी/विकेटकीपिंग नहीं करते हैं. इसके बाद लोअर-मिडिल ऑर्डर में सिर्फ दो स्लॉट बचता है, जिसमें एक स्लॉट विकेटकीपर के लिए फिक्स रहेगा.
इस बात की पूरी संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. वहीं विराट कोहली तीसरे और सूर्यकुमार यादव चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. जबकि ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में संजू सैमसन के ऊपर तवज्जो मिलने की संभावना दिख रही है और वह पांचवें नंबर पर उतरेंगे. ऋषभ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो भारत को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का भी ऑप्शन देगा.
क्या शिवम दुबे बना पाएंगे प्लेइंग-11 में जगह?
इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिनिशर के रूप में उतर सकते हैं. शिवम दुबे भी स्क्वॉड में हैं, लेकिन उन्हें फिट करने के लिए या तो यशस्वी को ड्रॉप करना होगा या हार्दिक को बाहर बैठाना पड़ेगा. चूंकि हार्दिक को उप-कप्तान बनाया गया है, ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि उन्हें ही चांस मिले. खैर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे में जिन्हें भी चांस मिलेगा, उनका रोल काफी अहम होगा. इन दोनों में से जो भी प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे, उन्हें कुछ ओवर गेंदबाजी भी करनी होगी.
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. वहीं विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की प्लेइंग-11 में जगह बनती दिख रही है. तेज गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं. अर्शदीप साल 2022 से टी20 में भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं.
स्लो पिच होने की स्थिति में चहल भी खेलेगें!
वैसे भारतीय टीम की प्लेइंग-11 चुनने में पिच का अहम रोल रहेगा. अगर भारतीय टीम धीमी पिच पर खेलती है तो वह तीसरे तेज गेंदबाज की जगह एक और स्पिनर चुन सकती है. वो या तो बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए जडेजा-अक्षर दोनों के साथ जा सकती है या स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को और शक्तिशाली बनाने के लिए 'कुलचा' (कुलदीप और चहल) को आजमा सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की बेस्ट प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में रखा गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
(शेड्यूल अमेरिकी समयानुसार)