Advertisement

Indian Squad of T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए कितनी मजबूत है भारतीय टीम? जानिए ताकत और कमजोरी

टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम में 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर्स को जगह दी है.

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

Indian Squad of T20 World Cup 2022: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अब पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (12 सितंबर) शाम वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

इस बार बीसीसीआई ने भारतीय टीम में बैटिंग और बॉलिंग के बीच संतुलन बनाने की पूरी कोशिश की है. तभी 15 सदस्यीय टीम में 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर्स को जगह दी है.

Advertisement

भारतीय टीम की ताकत

आपने भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वॉड को तो देख लिया है. इसमें भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके टॉप-3 बल्लेबाज रोहित, राहुल और कोहली ही रहेंगे. यदि प्लेइंग-11 में मौका मिलता है, तो कार्तिक बेस्ट फिनिशर की तरह मैच खत्म करने की ताकत रखते हैं.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का कॉम्बिनेशन धमाल मचा सकता है. सपोर्ट के लिए हर्षल और अर्शदीप के साथ पंड्या मौजूद रहेंगे. स्पिनर में चहल तो मौजूद रहेंगे ही, जो अक्षर के साथ मिलकर कमाल दिखाएंगे.

वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है...

7 बल्लेबाज
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर).

2 स्पिन ऑलराउंडर
आर. अश्विन और अक्षर पटेल.

1 फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर
हार्दिक पंड्या

Advertisement

1 स्पिनर
युजवेंद्र चहल

4 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

भारतीय टीम की कमजोरी

ऋषभ पंत इस समय अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. सूर्यकुमार पर भी भरोसा कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में यदि कार्तिक की जगह प्लेइंग-11 में पंत को जगह मिलती है, तब मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमजोर हो सकता है. टॉप-3 बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार, हार्दिक, पंत और अक्षर के लिए पारी संभाल पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

गेंदबाजी में बुमराह और हर्षल चोट से ठीक होकर लौट रहे हैं. ऐसे में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह तो वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में ही देख पाएंगे. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर को चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह मौका मिला है. ऐसे में उन पर पूरी भरपाई करने का दारोमदार रहेगा, मगर उनके पिछले रिकॉर्ड को देखकर उनसे यह उम्मीद करना बेमानी ही होगी.

वर्ल्ड कप से पहले टीम को खेलनी हैं दो सीरीज

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. हालांकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम के पास अपनी स्क्वॉड की ताकत और कमजोरी को आजमाने का पूरा मौका रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement