Advertisement

Team India Strength for Gabba Test: गाबा में भारत का मजबूत हथियार बनेंगे ये 5 खिलाड़ी... पहले भी कंगारुओं को कर चुके ढेर

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब तीसरा मुकाबला शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का यह 8वां टेस्ट मैच रहेगा. इससे पहले हुए 7 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है. जबकि 5 में उसे हार झेलनी पड़ी है.

ऋषभ पंत और विराट कोहली. ऋषभ पंत और विराट कोहली.
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

Team India Strength for Gabba Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच भारतीय टीम ने जीता. जबकि दूसरे में कंगारू टीम को सफलता मिली. इस तरह यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.

अब सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच के समय में बदलाव है. यह टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होगा. इस टेस्ट मैच में टॉस सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर होगा.

Advertisement

गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का यह 8वां टेस्ट मैच रहेगा. इससे पहले हुए 7 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है. जबकि 5 में उसे हार झेलनी पड़ी है. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारतीय टीम ने एकमात्र टेस्ट जो इस मैदान पर जीता है, वो पिछली यानी 2020-21 की टेस्ट सीरीज के दौरान खेला था.

पिछली टेस्ट सीरीज 4 टेस्ट मैचों की रही थी, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. उस दौरान गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने 3 विकेट से कंगारू टीम को शिकस्त दी थी. उस सीरीज का सबसे कड़ा मुकाबला कहें तो यही गाबा टेस्ट था. उस दौरान विकेटकीपर बल्लेपबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ओपनर शुभमन गिल और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने जीत के लिए जी-जान लगा दिया था.

Advertisement

कोहली हो सकते हैं सबसे मजबूत हथियार

यही चारों इस बार फिर भारतीय टीम के लिए मजबूत हथियार साबित हो सकते हैं. इनके अलावा एक नाम विराट कोहली का भी है. कोहली ने इस मैदान पर अब तक 1 ही टेस्ट खेला है, जिसमें वो फ्लॉप रहे थे. मगर उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने तेवर दिखा दिए हैं.

साथ ही उनका ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शानदार रिकॉर्ड भी रहा है. कोहली कंगारुओं के खिलाफ उसी के घर में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 15 टेस्ट खेले, जिसमें 52.67 के बेहतरीन औसत से 1475 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 शतक और 4 अर्धशतक भी जमाए हैं.

इस बार गाबा में जीत दिला सकते हैं ये 4 हीरो

ऋषभ पंत, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने अब तक इस मैदान पर 1-1 ही टेस्ट मैच खेला है. यह पिछला मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में इन चारों ने ही अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि इस बार भी यह चारों इस गाबा के मैदान पर धूम मचा सकते हैं.

2021 के गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 और फिर भारतीय टीम ने 336 रन बनाए थे. ऐसे में कंगारू टीम ने 33 रनों की बढ़त बनाई थी. इसके बाद दूसरी पारी में 294 रन बनाते हुए 328 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट से यह मैच जीत लिया था.

Advertisement

पंत-गिल ने कंगारू गेंदबाजों को धोया था

इस मैच में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 23 रन बनाए थे. मगर मुश्किल स्थिति को देखते हुए दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी. वो आखिरी दम तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.

ऐसा ही हाल गिल का भी था, जो पहली पारी में 7 रन बनाकर फ्लॉप रहे थे. मगर दूसरी पारी में उन्होंने 91 रनों की धांसू पारी खेली थी. तब उन्होंने 2 छक्के भी जमाए थे. 8 चौके लगाते हुए गिल ने कंगारू गेंदबाजों की धूल निकाल दी थी.

सिराज ने ऐसे ऑस्ट्रेलिया को किया था ढेर

तेज गेंदबाज सिराज ने गाबा में खेले गए पिछले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया था. मगर दूसरी पारी में जब कंगारू टीम 33 रनों की बढ़त के साथ बड़ा टारगेट देने के लिए उतरी थी, तो सिराज ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया था. सिराज ने ताबड़तोड़ अंदाज में 5 विकेट लिए और कंगारू टीम की कमर तोड़ दी थी.

सिराज ने दूसरी पारी में 19.5 ओवर में 73 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को शिकार बनाया था. यानी सिराज ने मिडिल ऑर्डर को ढहाने के साथ ही निचले क्रम को भी ढेर कर दिया था.

Advertisement

सुंदर को जगह मिलती है, तो दिखाएंगे कमाल

पिछली बार गाबा में जीत के असली हीरो स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटर सुंदर को मान सकते हैं. दरअसल, जब भारतीय टीम टारगेट का पीछा करने उतरी थी, तो उसने 186 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. उस मुश्किल स्थिति में सुंदर ने 62 और शार्दुल ने 67 रन बनाते हुए भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाया था.

दोनों ने 217 गेंदों पर 123 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की थी. मौजूदा सीरीज में शार्दुल टीम में नहीं हैं. जबकि सुंदर की भी भारतीय प्लेइंग-11 में जगह बनना मुश्किल है. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यदि सुंदर पर भरोसा जताते हैं, तो वो इस बार भी अपना पुराना जलवा दिखा सकते हैं. सुंदर ने पिछले गाबा टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी में भी कमाल किया था और 4 विकेट लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement