Advertisement

Team India T20 World cup 2024 Journey: इस वर्ल्ड कप के हर मैच की कहानी, 8 मुकाबलों में कैसे भारतीय टीम ने पलटी बाजी? धमाकेदार रही जर्नी

Road to the Final: India's dream run in the T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख‍िताब जीत ल‍िया है. इस दौरान भारत ने कुल 8 मैच खेले और जीते, एक मैच रद्द रहा. यानी कुल म‍िलाकर 9 मैच. आयरलैंड के ख‍िलाफ पहले मैच से लेकर साउथ अफ्रीका संग फाइनल मैच तक भारत का सफर कैसा रहा, आइए आपको बताते हैं.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (बीच में) और टीम के साथी शनिवार, 29 जून, 2024 को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद जश्न मनाते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा (बीच में) और टीम के साथी शनिवार, 29 जून, 2024 को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद जश्न मनाते हुए
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

Road to the Final: India's dream run in the T20 World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सांसें रोक देने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में हुआ, क्या तगड़ा मुकाबला हुआ, शानदार और जानदार...

29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने ग्रैंड फ‍िनाले में रोमांचक अंदाज में 7 रनों से हरा द‍िया. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 169/8 रन ही बना पाई. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में केवल एक मैच कनाडा के ख‍िलाफ रद्द रहा. वहीं भारत ने इसके अलावा में दिखाया कि क्यों वह आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 टीम है. 2007 में भारत और 2012 में वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप का ख‍िताब जीता था.

अब ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इत‍िहास में ऐसा तीसरी बार है जब किसी टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता हो, भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर टी20 वर्ल्ड  कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने 8 मैचों में जीत दर्ज की. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के हर मैच की कहानी 

भारत ने न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारत ने आयरलैंड की बल्लेबाजी को 96 रनों पर समेट द‍िया.

Advertisement

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा. हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए, इसके बाद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए. फ‍िर भारत ने रोहित शर्मा (37 गेंदों पर 52 रन) और ऋषभ पंत (26 गेंदों पर 36 रन) की बदौलत महज 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

इसके बाद भारत ने न्यूयॉर्क में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह रनों से हराया. पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नसीम शाह और हारिस राउफ के तीन-तीन विकेट लेकर भारत को महज 119 रनों पर आउट कर दिया. केवल ऋषभ पंत (31 गेंदों पर 42 रन) ने बल्ले से संघर्ष किया, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने बाद में कमाल कर दिया. जसप्रीत बुमराह (3/14), हार्दिक पंड्या (2/24) और अर्शदीप सिंह (1/31) ने अक्षर पटेल (1/11) की मदद से पाकिस्तान को लक्ष्य से छह रन पीछे रोक दिया. 

Jasprit Bumrah (@ICC)

बुमराह आयरलैंड के ख‍िलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे, पाकिस्तान के ख‍िलाफ भी उन्होंने मैच ज‍िताऊ बॉल‍िंग की और 3 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब जीता. खास बात यह रही कि बुमराह ने उस मैच में पहले बाबर आजम (13), फ‍िर मोहम्मद र‍िजवान (31) को आउट क‍िया. इसके बाद अंत में इफ्त‍िखार अहमद (5) को भी आउट कर लो स्कोर‍िंग मैच में भारत की जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई. र‍िजवान का व‍िकेट तो टर्न‍िंग प्वाइंट रहा.  

Advertisement

इसके बाद भारत ने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सह-मेजबान यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका (यूएसए) को सात विकेट से हराया. अर्शदीप सिंह ने नौ रन देकर चार विकेट चटकाए और यूएसए को 20 ओवर में 110/8 पर रोक दिया. वहीं रनचेज के दौरान भारतीय पारी में ड्रामा हुआ. तब सौरभ नेत्रवलकर ने तीसरे ओवर में विराट कोहली और रोहित शर्मा को वापस भेज दिया. सूर्यकुमार यादव (49 गेंदों में 50 रन) और शिवम दुबे (35 गेंदों में 31 रन) ने 10 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

8 मैचों में भारत का कैसा रहा सफर, वीड‍ियो-

कनाडा के खिलाफ खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहा और यूएसए नंबर 2 पर , इस कारण प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान बाहर हो गया. 

सुपर 8 में भारत का सफर... 

भारत ने ग्रुप 1 में अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान को हराकर की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों में 53 रन) की बदौलत 181 रन बनाए. यहां हार्दिक पंड्या (24 गेंदों में 32 रन) और अक्षर पटेल (6 गेंदों में 12 रन) ने उनका साथ दिया.

इसके बाद अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. इसके बाद भारत ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने 11 गेंदों में 23 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रखी. वहीं विराट कोहली (28 गेंदों में 37 रन), ऋषभ पंत (24 गेंदों में 36 रन) और शिवम दुबे (24 गेंदों में 34 रन) ने लगातार अच्छी पारियां खेलीं. हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली. यहां बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया. इस मैच कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. 

सुपर 8 राउंड के भारत के अंतिम मैच में उनका मुकाबला उस टीम से था, जिसने उन्हें ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार दी थी. हालांकि इस बार डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर मेन इन ब्लू के लिए कोई दिल टूटने वाली बात नहीं थी.

कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली और सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में 24 रन से पीछे रह गई. वो तो भला हो  ट्रैविस हेड (43 गेंदों में 76 रन) ने एक बार फिर भारत की पार्टी को बर्बाद करने की धमकी दी। अर्शदीप सिंह (3/37) और कुलदीप यादव (2/24) एक बार फिर भारत के हीरो रहे। सेमीफाइनल

Advertisement

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ, वही टीम जिसने 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था. इस बार भारत ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड को 103 रनों पर आउट कर 68 रनों से जीत हासिल की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (39 गेंदों में 57 रन) और सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में 47 रन) ने भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया. फिर स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो और विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रनों पर रोक दिया. 

बुमराह बने सुपर 8 में के हीरो, ऐसे पलटे मैच 

बुमराह ने बांग्लादेश को भारत के खिलाफ भी भारत को बेहद जरूरी समय पर ब्रेक थ्रू दिलाया. जब नजमल हसन शांतो (40) सेट लग रहे थे. बुमराह ने बांग्लादेशी टीम के ख‍िलाफ 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए. ऐसा ही काम उन्होंने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मैच में किया, जब ट्रेव‍िस हेड (76) पूरे रंग में नजर आ रहे थे तब भी बुमराह ने अपनी स्लोअर गेंद पर रोहित शर्मा को कैच आउट कर मैच का रुख भारत की द‍िशा में मोड़ दिया. खास बात यह रही कि बुमराह का यह उस मैच का एकमात्र विकेट था. इंग्लैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल में बुमराह ने फ‍िल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया, वहीं जोफ्रा ऑर्चर को क्लीन बोल्ड कर मैच फ‍िन‍िश किया. 

Advertisement

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर 

मैच नंबर 1: 5 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयरलैंड को भारत ने 46 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी. 
मैच नंबर 2: 9 जून को भारत ने न्यूयॉर्क में ही पाक‍िस्तान को 6 रनों से हराया 
मैच नंबर 3: 12 जून को भारत ने न्यूयॉर्क में अमेर‍िका के ख‍िलाफ 7 विकेट से 10 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीता.  
मैच नंबर 4: 15 जून को फ्लोर‍िडा में कनाडा संग भारत का मैच बार‍िश के कारण रद्द रहा. 
मैच नंबर  5 : भारत ने अफगान‍िस्तान को 20 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में 47 रनों से हराया. 
मैच नंबर  6 : भारत ने बांग्लादेश को एंटीगा में 22 जून को 50 रनों से मात दी. 
मैच नंबर 7 : भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को 24 जून को ग्रॉस आइलेट में 24 रनों से हराया. 
मैच नंबर 8: भारत ने 27 जून को गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया.
मैच नंबर 9: 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में ब्रिजटाउन (बारबाडोस)  के केंग्स‍िटन ओवल में 7 रनों से हराया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement