Team India's T20 World Cup Victory Parade In Mumbai: तारीख 29 जून 2024... भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी. 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
यह भी देखें: बुमराह के बेटे को PM मोदी ने गोद में उठाया, प्रधानमंत्री का ये अंदाज छू लेगा दिल, PHOTOS
इस जीत के बाद आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अब टीम इंडिया शाम को मुंबई पहुंची और यहां विक्ट्री परेड निकाली.
मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान भीड़ में एक लड़की घुटन से परेशान हो गई. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण लड़की बेहोश हो गई. जिसे पुलिस ने रेस्क्यू किया. घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पुलिसकर्मी लड़की को कंधे पर ले जाते दिख रहे हैं. गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया.
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यह अद्भुत लगता है क्योंकि यह मैदान अद्भुत लगता है. मैं यहां अंडर-19 क्रिकेट के तौर पर आया था. मैंने इस मैदान और सड़कों पर जो कुछ देखा है, वह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. इस पल को कभी नहीं भूलूंगा. मैं खुद को भी एक युवा खिलाड़ी मानता हूं. हमारा लक्ष्य भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना और टीम की यथासंभव मदद करना है. मैं खेल के बाद कभी नहीं रोता, लेकिन फाइनल के बाद मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया.
विराट कोहली ने कहा कि स्टेडियम में आए सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद और हमने सड़कों पर जो देखा, वह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा. चार दिन बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे. हम जल्द से जल्द बारबाडोस से बाहर निकलना चाहते थे, भारत लौटना चाहते थे. जब से हम वापस आए हैं, जो कुछ हुआ है, वह अभूतपूर्व है. हमें यह भी लग रहा था कि क्या यह फिर से हाथ से निकल जाएगा. उन आखिरी पांच ओवरों में जो हुआ, वह वाकई खास था. मैं एक ऐसे खिलाड़ी का ज़िक्र करना चाहूंगा जिसने हमें बार-बार वापसी दिलाई, और उसने उन आखिरी दो ओवरों में जो किया, वह अभूतपूर्व था.
विराट ने कहा कि खेल के बाद मुझे लगा कि अब यही है. अब पीछे हटने का समय है. मुझे याद है जब मैंने वह विश्व कप जीता था. मैं उस समय सीनियर खिलाड़ियों की भावनाओं से जुड़ नहीं पाया था. मैं 22, 23 साल का था. लेकिन अब, यह एक अलग एहसास है. अब, इस स्थिति में होना. हम दोनों (रोहित) इतने लंबे समय से कोशिश कर रहे थे. एकमात्र उद्देश्य टीम को इतने लंबे समय तक आगे ले जाना था. वापसी के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. पिछली बार जब हम वानखेड़े में जीते थे, तो यह एक शानदार एहसास था. यहां खेलना बहुत पसंद है. यह पहली बार है जब मैंने रोहित को मैदान पर इतने सारे जज़्बात दिखाते हुए देखा है. मैं रो रहा था, वह रो रहा था.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे परिवार की तरह हैं. इन लड़कों ने जो किया है, वह अविश्वसनीय है. कड़ी मेहनत, लचीलापन, कभी हार न मानने वाला रवैया, लगातार बेहतर होने की कोशिश. रोहित शर्मा ने शानदार नेतृत्व किया. मैं इस प्यार को मिस करूंगा. आज हमने जो देखा वह अद्भुत है. ये प्रशंसक और लोग ही हैं जो क्रिकेट को खेल बनाते हैं. यह दुनिया का सबसे महान खेल है. मुझे यकीन नहीं था कि मैं 50 ओवर के विश्व कप के बाद खेलना जारी रखूंगा या नहीं. रोहित का फोन उठाना और कहना, "राहुल, चलो एक और मौका लेते हैं". बारबाडोस में जो मैंने अनुभव किया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. शायद मेरे जीवन में प्राप्त सबसे अच्छे फोन कॉल में से एक. निश्चित रूप से अच्छा. खत्म करने का शानदार तरीका. बहुत सी चीजें हैं जो मुझे याद आएंगी. लड़के, सपोर्ट स्टाफ. मैं आज यहां बाकी सपोर्ट स्टाफ की वजह से खड़ा हूं.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना और उन्हें टी20 विश्व कप जीतने में मदद करना सौभाग्य की बात है. मुझे इस माहौल की कमी खलेगी. आप सभी का यहां आने के लिए शुक्रिया."
राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज में भारत को टी20 विश्व कप जीत दिलाने के अपने अनुभव को याद करने के लिए मंच पर आए. द्रविड़ ने कहा, "मैं इस प्यार को मिस करूंगा. आज हमने जो देखा वह अद्भुत है. लोगों और प्रशंसकों का प्यार. प्रशंसक ही हैं जो इसे देश का सबसे बड़ा खेल बनाते हैं."
रोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, "उन्हें सलाम." उन्होंने डेविड मिलर का कैच लेने के लिए सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि शॉट हवा के विपरीत खेला गया था, लेकिन स्काई ने हवा से कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप की जीत को पूरी टीम को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि भारत की टी20 विश्व कप जीत टीम के प्रयास का नतीजा है. सभी ने भारत को ICC खिताब जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा कि सभी का शुक्रिया. जब से हम भारत आए हैं, तब से यह शानदार रहा है. यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. प्रधानमंत्री से मिलना बहुत सम्मान की बात थी. टीम और बीसीसीआई की ओर से मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं वाकई बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं. मुंबई कभी निराश नहीं करती. हमें बहुत बढ़िया स्वागत मिला. टीम की ओर से हम फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. मैं बहुत बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं. रोहित ने अपने साथी हार्दिक पांड्या की भी प्रशंसा की. इस दौरान उत्साही भीड़ ने "हार्दिक, हार्दिक" के नारे लगाए. यहां हार्दिक भावुक होकर खड़े हुए और फैंस का अभिवादन किया.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर ढोल-नगाड़ों पर डांस किया.
वानखेड़े स्टेडियम में भारी पुलिस तैनात है. यहां हजारों की संख्या में फैंस मौजूद हैं.
विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया. चैंपियंस का ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ स्वागत किया गया.
विजेता टीम इंडिया को ले जा रही बस विजय परेड के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करती हुई.
मरीन ड्राइव से शुरू हुई विक्ट्री परेड वानखेड़े पहुंच गई है. टीम इंडिया के चैंपियंस का अब वानखेड़े में जोरदार स्वागत होगा. यहां भी हजारों की संख्या में फैंस खिलाड़ियों और ट्रॉफी की झलक पाने को बेताब हैं.
मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान टीम इंडिया ने फैंस का अभिवादन किया. ओपन बस में सवार चैंपियंस का जोश हाई नजर आ रहा है.
मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए फैंस पेड़ों पर चढ़ गए.
विट्री परेड के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 WorldCup 2024 ट्रॉफी उठाई और इसे फैंस को दिखाया, जो मुंबई में उनकी विजय परेड देखने के लिए जुटे हैं.
टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान भव्य स्वागत किया गया.
BCCI ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया. इसमें लोगों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए लिखा- 'नीले रंग का समुद्र.'
टीम इंडिया के चैंपियंस विजय रथ में सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम जा रहे हैं. वह एक नीले रंग की ओपन बस में सवार हैं. सड़कों पर लाखों फैंस चैंपियंस का स्वागत करने को खड़े हैं. हर कोई खिलाड़ियों की झलक पाने को बेताब है.
BCCI ने मरीन ड्राइव पर जनसैलाब की फोटो शेयर की.
रोहित शर्मा का मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कप्तान रोहित टी20 वर्ल्ड कप साफ करते दिख रहे हैं.
स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'Now it’s starting . The feel of winning the World Cup is different.' इसके पहले हार्दिक पंड्या ने विक्ट्री परेड से पहले एक्स पर पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की और लिखा, "जल्द ही मिलते हैं, वानखेड़े."
देखिए ऋषभ पंत का वीडियो...
समंदर किनारे फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों के दीदार के लिए इकट्ठा हैं. भीड़ लगातार विश्वकप की जीत को चियर कर रही है. समंदर किनारे बूम-बूम बुमराह भी गूंजता सुनाई दे रहा है. असल में इस जीत में बुमराह की शानदार गेंदबाजी का भी अहम रोल है. बता दें कि, टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट से बस में सवार होकर खिलाड़ी मरीन ड्राइव जा रहे हैं. यहां ओपन बस में खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड़ निकाली जाएगी, जो वानखेड़े स्टेडियम में खत्म होगी.
हार्दिक पंड्या ने विक्ट्री परेड से पहले एक्स पर पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की और लिखा, "जल्द ही मिलते हैं, वानखेड़े."
मरीन ड्राइव पर एकत्रित क्रिकेट प्रशंसकों ने भीड़ के बीच से एम्बुलेंस को गुजरने के लिए रास्ता बनाया.
टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट से बस में सवार होकर खिलाड़ी मरीन ड्राइव जा रहे हैं. यहां ओपन बस में खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड़ निकाली जाएगी, जो वानखेड़े स्टेडियम में खत्म होगी.
मुंबई में टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की 'विजय रथ' बस भीड़ में फंस गई. पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया.
टीम इंडिया जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या के हाथ में दिखी.
खिलाड़ियों का मुंबई में खास तरीके से स्वागत किया गया. लाखों फैंस अब मरीन ड्राइव पर चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही देर में खिलाड़ी वहां पहुंचेंगे.
चैंपियंस मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं. कुछ देर में सभी खिलाड़ी बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए रवाना होंगे. जैसे ही खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी.
मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया.
मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस जुटे हैं. हर कोई इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं. वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं.
टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है. दिल्ली-मुंबई विस्तारा फ्लाइट VTI1845/UK1845 भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी. कुछ ही देर में खिलाड़ी बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए निकलेंगे.
मुंबई की सड़कों पर लाखों फैंस जुटे हैं. हर किसी को चैंपियंस का इंतजार है. मरीन ड्राइव पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है.
मुंबई के एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को लेने के लिए बस पहुंच चुकी है. किसी भी समय टीम इंडिया के चैंपियंस बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए निकलेंगे.
चैंपियंस के स्वागत के लिए वानखेड़े स्टेडियम भी फैंस से खचाखच भरा हुआ है. जहां लाखों की भीड़ सड़कों पर खड़ी है तो वहीं स्टेडियम में भी हजारों फैंस जुटे हैं.
मुंबई में बूंदाबांदी शुरू हो गई है. इसके बावजूद क्रिकेट फैंस चैंपियंस की झलक पाने के लिए सड़कों पर जुटे हैं. यहां बैंड-बाजे के साथ टीम इंडिया का इंतजार किया जा रहा है.
मुंबई में टीम इंडिया की ओपन बस विजय परेड से पहले मरीन ड्राइव पर भारी भीड़ जुटी है. हर किसी को चैंपियंस का इंतजार है. कुछ ही देर में चैंपियंस ओपन बस में सवार होकर विक्ट्री परेड निकालेंगे.
क्रिकेट फैंस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर नाचते हुए जश्न मना रहे हैं. यहां फैंस टीम इंडिया के आने का इंतजार कर रहे हैं. #T20WorldCup2024 चैंपियन की विजय परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी.
आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर चैंपियंस को बधाई दी गई.
मुंबई में विक्ट्री परेड की तैयारियां पूरी है. चैंपियंस का विजय रथ तैयार है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नीले रंग की खुली बस तैयार की गई है. इसमें सवार होकर वह विक्ट्री परेड निकालेंगे. वहीं इसके चलते फैंस की भीड़ पहले से ही सड़कों पर जुटी हुई है. हर किसी को चैंपियंस का इंतजार है.
जसप्रीत बुमराह ने एक्स पर लिखा, "आज सुबह हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित होना हमारे लिए सम्मान की बात थी. आपकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर."
T20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की जीत पर जोश हाई है. बीसीसीआई ने पोस्ट कर टीम इंडिया की हौसलाअफजाई के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. बीसीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया ने आज पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. सर, हम आपके प्रेरणादायक शब्दों और टीम इंडिया को दिए गए सपोर्ट के लिए दिल से आभार जताते हैं. इस मौके पर टीम इंडिया को जय शाह और रोजर बिन्नी ने टीशर्ट सौंपी है.
विराट कोहली ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी. उन्होंने इस पोस्ट में कहा कि सम्मानीय पीएम मोदी जी से मुलाकात हमारे लिए बड़े सम्मान की बात रही. प्रधानमंत्री आवास पर हमें आमंत्रित करने के लिए आपका शुक्रिया सर.
वर्ल्ड चैंपियंस ने गुरुवार को वतन लौटने के बाद प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अब प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात के बाद कहा कि हमारे चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई. 7, लोक कल्याण मार्ग पर विश्व विजेता टीम से यागदार बातचीत हुई. इस टूर्नामेंट में उनके अनुभवों को सुना.
Team India Victory Parade Timing: वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया के लिए होनी विक्ट्री परेड बस कुछ घंटे में शुरू होनी वाली है. इसका आयोजन मुंबई में होगा. विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच होगी.
टीम इंडिया की वतन वापसी को लेकर बीसीसीआई ने एक और वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्व विजेता टीम का बारबाडोस से दिल्ल तक का सफर कैसा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया ने आज (4 जुलाई) मुलाकात की. टीम इंडिया के सभी सदस्य पीएम मोदी से मिलने के लिए लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे. इस दौरान टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंप दी.
क्लिक करें: PM मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात, रोहित-द्रविड़ ने PM के हाथों में सौंप दी ट्रॉफी, देखें VIDEO
सूर्या ने दिल्ली पहुंचकर ITC मौर्य होटल में किया डांस, देखें वीडियो
क्लिक करें: सूर्या ने किया ऐसा भांगड़ा, मच गया गदर, जोशीला डांस VIDEO वायरल
टीम इंडिया जल्द दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकालेगी. इस विक्ट्री परेड के लिए जिस बस का इस्तेमाल किया जाएगा. वह बस मरीन ड्राइव पहुंच गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन विजेता टीम इंडिया से मुलाकात की. इस मुलाकात का एक खास वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी को खिलाड़ियों से मिलते, उनसे मुलाकात करते और अनुभवों को साझा करते देखा जा सकता है.
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर है, जहां मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन होना है. टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुई. 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी.
इस तरह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, देखें वीडियो
टीम इंडिया की बारबाडोस से वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बारबाडोस की धरती पर तिरंगा लहराने वाली T20 विश्वकप विजेता हमारी भारतीय टीम का स्वेदश लौटने पर हार्दिक स्वागत. पूरा देश आपके सत्कार के लिए उत्सुक है.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्वदेश लौटने को लेकर कहा कि हर कोई खुश है क्योंकि साउथ अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. मैं सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई अधिकारियों को इसका श्रेय दूंगा. टीम इंडिया आज एयर इंडिया के निजी चार्टर्ड विमान से लौटी है और आज ही वे मुंबई के लिए रवाना होगी.
PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है. बस अब थोड़ी देर में पीएम मोदी की मुलाकात टीम इंडिया से होगी.
दिल्ली के ITC मौर्या होटल के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग अपनी चहेती टीम की एक झलक पाने के लिए जोश में हैं. इस दौरान क्रिकेट फैंस टीम इंडिाय के समर्थन में नारे भी लगा रही है.
वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का आईटीसी मौर्या में भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर विशेष तौर पर तैयार किए गए केक को कैप्टन रोहित शर्मा ने काटा. विराट कोहली सहित कोच राहुल द्रविड़ भी केक काटकर इस जश्न में शरीक हुए.
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों में शुमार सुधीर चौधरी भी टीम इंडिया के साथ बारबाडोस से दिल्ली पहुंचे हैं. वह होटल आईटीसी मौर्या में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया के साथ वेस्ट इंडीज से दिल्ली आया हूं. मैंने पहले भी कहा था कि 2007 की जीत टीम इंडिया करेगी रिपीट और बारबाडोस में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता. मुझे सौभाग्या मिला वर्ल्ड कप उठाने का और हम टीम के साथ ही दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने शंख भी बजाया और कहा कि ये शंख नहीं, ये है जंग-ए-ऐलान. टीम इंडिया सबसे महान.
T20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया वतन लौट चुकी है. टीम के भारत पहुंचने पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया. इस दौरान कई खिलाड़ी ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए.
बीसीसीआई ने बारबाडोस से नई दिल्ली तक टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद के खिलाड़ियों के अनुभवों को साझा किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी प्लेन में ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया इस वक्त दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में है. ऋषभ पंत T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ नजर आए. वह ट्रॉफी को हाथों में उठाए होटल के भीतर पहुंचे.
वर्ल्ड चैंपियन टीम दिल्ली के ITC मौर्या होटल पहुंच गई है. यहां उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है.
विश्वविजेता टीम इंडिया का दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में रेड कारपेट स्वागत किया जाएगा. टीम के स्वागत के लिए विशेष तौर पर एक केक तैयार किया गया है. आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ का कहना है कि यह केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है, ये दिखने में असली लगता है लेकिन इसे पूरी तरह से चॉकलेट से बनाया गया है. यह हमारी वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए है. हमने उनके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट भी तैयार किया है.
टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हो गई है. बस में बैठने से पहले कैप्टन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हवा में लहराई. उन्हें ट्रॉफी के साथ देखकर वहां मौजूदा क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे.
बारबाडोस में कई दिनों तक फंसे रहने के बाद टीम इंडिया भारत लौट आई है. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का इमिग्रेशन क्लियर हो गया. इसके बाद अब टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हो गई है.
(इनपुट: विक्रांत गुप्ता)
T20 वर्ल्ड कप जीतकर वतन लौटी टीम इंडिया के स्वागत के लिए दिल्ली के ITC मौर्या में स्वागत की तैयारियां चल रही है. टीम इंडिया के लिए होटल के अंदर रेड कार्पेट बिछाया गया है. यहां पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फूल-माला और टीका लगाकर स्वागत होगा. टीम इंडिया के लिए विशेष रूप से केक तैयार किया गया है.
T20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया आखिरकार स्वदेश लौट आई है. बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से टीम इंडिया कई दिनों तक वहां फंसी रही थी. लेकिन अब टीम की देश वापसी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम के कई खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है.
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर टीम इंडिया की बस खड़ी है. यहां से भारतीय क्रिकेट टीम होटल के लिए रवाना होगी. उसके बाद सुबह 9:30 बजे टी20 विश्व विजेता टीम के सभी खिलाड़ी पीएम मोदी के आवास पर पहुंचेंगे. वहां प्रधानमंत्री उनका नाश्ते पर स्वागत करेंगे. टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ अन्य सदस्य भी पीएम से मिलेंगे. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां शाम को उसे मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में शामिल होना है.
बीसीसीआई की चार्टर्ड फ्लाइट बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को लेकर नई दिल्ली पहुंच गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए क्रिकेट फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी क्रिकेटर आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
- बारबाडोस से उड़ान भरने वाली चार्टर्ड फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड करेगी.
- सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे.
- पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी.
- पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे.
- मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
- 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया. साल 2013 के बाद टीम इंडिया की यह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत थी. पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम 29 जून को टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद से बारबाडोस में ही रुकी है. टीम इंडिया को 30 जून को वहां से अमेरिका, फिर दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचना था. लेकिन बारबाडोस में आए बेरिल तूफान के कारण यह प्लान फेल हो गया. इस कैरिबियन आईलैंड में तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया. एयरपोर्ट भी बंद हो गया. सुरक्षा कारणों से सभी उड़ाने रद्द कर दी गईं. इस कारण भारतीय क्रिकेट टीम को यहां चार दिन अतिरिक्त रुकना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप जीतकर बारबाडोस के मैदान में तिरंगा गाड़ने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब से कुछ देर में दिल्ली में लैंड करेगी. बारबाडोस से बीसीसीआई की चार्टर्ड फ्लाइट खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर भारत पहुंचने वाला है. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत होगा. इसके बाद दिन में भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. फिर टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां शाम को मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड का आयोजन किया जाएगा.