Advertisement

T20 World Cup Team India: वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी प्लेइंग-11, आज ही हो जाएगा साफ!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज़ होनी है, इसी सीरीज़ से भारत के टी-20 वर्ल्डकप मिशन की झलक देखने को मिल जाएगी. संभव है कि यहां से ही भारत अपनी प्लेइंग-11 भी तय कर ले.

Rohit Sharma-Babar Azam (File) Rohit Sharma-Babar Azam (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ कर रही है. मंगलवार को पंजाब के मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेला जाना है. यह वर्ल्डकप से पहले तैयारी का आखिरी मौका है, इसी सीरीज़ से साफ होगा कि टी-20 वर्ल्डकप में भारत की क्या रणनीति रहने वाली है. खास बात ये है कि इस सीरीज़ में भारत जो प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा, वही वर्ल्डकप में भी हमें देखने को मिल सकती है. 

प्रयोग का वक्त खत्म, अब होगा एक्शन

टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद जब राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया को टेकओवर किया. उसके बाद से ही कई तरह के प्रयोग किए गए, कभी ओपनर बदला गया तो कभी कप्तान बदला गया. करीब एक साल में ही टीम इंडिया ने दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को टीम में खिलाया. लेकिन अब यह वक्त खत्म हो गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले जब रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब उन्होंने साफ कहा कि अब चर्चा का वक्त खत्म हो गया है. हमने एग्रेसिव क्रिकेट खेलने का तय किया है, हम उसी रणनीति के साथ आगे बढ़ेंगे. जितने भी प्रयोग होने थे, वह हो गए हैं और अब सभी प्लान को लागू करने का वक्त है. 

ये सीरीज़ तय करेगी वर्ल्डकप की प्लेइंग-11?

उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से टीम इंडिया को अपने उन सवालों के जवाब मिल जाएंगे, जिनकी उन्हें तलाश है. इनमें ओपनिंग कॉम्बिनेशन, दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे खिलाया जाएगा और तीसरा पेसर कौन होगा. क्योंकि इन सीरीज़ का स्क्वॉड और वर्ल्डकप का स्क्वॉड लगभग एक ही है. 

ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली प्लेइंग-11 ही टी-20 वर्ल्डकप में खेलती हुई दिखाई दे. भारत का टी-20 वर्ल्डकप 2022 में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग-11: 

भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर/हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement