Advertisement

Team India Squad: 'सही टीम चुनना...', चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को इस भारतीय दिग्गज ने दिया अहम सुझाव

टी20 विश्व कप 2022 में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन भारत अबतकअपनी बेस्ट इलेवन नहीं खोज पाया है. आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पर खास निगाहें रहने वाली हैं. पिछले साल टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.

के. श्रीकांत के. श्रीकांत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया में होना है टी20 वर्ल्ड कप
  • इससे पहले भारत को खेलना है एशिया कप

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है. श्रीकांत ने अपने पूर्व टीममेट और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से इस साल के टी20 विश्व कप के लिए 'सही' टीम चुनने का आग्रह किया है. श्रीकांत ने ये भी कहा कि यदि चेतन शर्मा को किसी सलाह की आवश्यकता है तो वह उन्हें फोन घुमाने के लिए स्वतंत्र हैं.

Advertisement

भारत को सही कॉम्बिनेशन की तलाश

टी20 विश्व कप में तीन महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन भारत अपनी बेस्ट इलेवन अबतक नहीं खोज पाया है. इस साल हुए वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम अलग-अलग कप्तानों के अंदर खेलने उतरी है. साथ ही इस दौरान युवा खिलाड़ियों को काफी चांस मिला है, जो प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में  चयनकर्ताओं के लिए चीजें और मुश्किल हो गई हैं.

श्रीकांत ने फैन कोड से कहा, 'चेतू (चेतन) अब सही टीम का चयन करना. अगर आपको कोई सलाह चाहिए, तो मुझे कॉल करें. रवि शास्त्री को भी कॉल कर सकते है. हम दोनों आपको अच्छा मार्गदर्शन (Guidance) दे सकते हैं. चयनकर्ता जो यह प्रयोग वह कर रहे हैं वह बिल्कुल ठीक है, लेकिन एशिया कप से उन्हें सही टीम चुनना होगा.'

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं

चयनकर्ताओं के पास ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने का समय अब नजदीक आ चुका है. उनके पास अब अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टी 20 और एशिया कप हैं. साथ ही सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का भारत दौरा होना है. एशिया कप 2022 में स्टार प्लेयर विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारत की टीम में वापसी आने की संभावना है.

भारत से बेहतर प्रदर्शन की है उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम पर खास निगाहें रहने वाली हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. भारतीय फैन्स को अबकी बार अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement