Advertisement

IND tour of SA: इन 5 भारतीयों ने साउथ अफ्रीका में बल्ले से मचाया है धमाल, जानिए इनकी बेस्ट पारियां

मौजूदा भारतीय टीम में दो ऐसे बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल की पारी खेली थी और दिग्गजों को कायल कर दिया था. यदि टॉप-5 बड़ी भारतीय पारियों को देखें तो इसमें एक राहुल द्रविड़ का नाम भी है....

Virat kohli and Cheteshwar pujara (Twitter) Virat kohli and Cheteshwar pujara (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा
  • पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा

टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट और फिर इतने ही वनडे की सीरीज भी खेली जाएगी. भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में टीम के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है. 

मौजूदा भारतीय टीम में दो ऐसे बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल की पारी खेली थी और दिग्गजों को कायल कर दिया था. यदि टॉप-5 बड़ी भारतीय पारियों को देखें तो इसमें एक राहुल द्रविड़ का नाम भी है. जो इस बार टीम के कोच बनकर साथ गए हैं. आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों की टॉप-5 पारियां...

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा (153 रन)

2013 में भारतीय टीम के साथ चेतेश्वर पुजारा भी गए थे. इस साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट 18 दिसंबर को जोहानेसबर्ग में खेला था. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में सिर्फ 25 रन ही बना सके थे. हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी, जिसमें पुजारा ने 270 गेंदें खेलकर 153 रन जड़ दिए. इसकी बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 458 रन का टारगेट दिया. यह टेस्ट ड्रॉ रहा था.

विराट कोहली (119 रन)

2013 के उसी दौरे पर खेले गए पहले जोहानेसबर्ग टेस्ट में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. पहली पारी में जब टीम इंडिया ने 24 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. तब कोहली ने पारी को संभाला और 181 बॉल पर 119 रन की पारी खेली. इसके टीम इंडिया ने 280 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. इसकी दूसरी पारी में कोहली ने 96 रन बनाए थे. जबकि पुजारा ने शतक जमाया था.

Advertisement

राहुल द्रविड़ (148 रन)

साउथ अफ्रीका के 1996-97 के दौरे पर राहुल द्रविड़ का बल्ला भी जमकर बोला था. सीरीज के इस आखिरी और तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी की थी. तब भारतीय टीम ने 46 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में द्रविड़ दीवार बनकर खड़े हो गए और उन्होंने 362 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन की पारी खेली. इसके बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 410 रन का स्कोर बनाया. भारत ने यह मैच में 356 रन का लक्ष्य दिया था. यह टेस्ट ड्रॉ रहा था.

वीवीएस लक्ष्मण (96 रन)

2010 के साउथ अफ्रीका दौरे पर सीरीज के दूसरे डरबन टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण ने बेहद शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 96 रन बनाए थे. वे शतक नहीं लगा सके, लेकिन टीम को मैच 87 रन से मैच जिताया था. लक्ष्मण ने पहली पारी में 38 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 96 रन जड़ दिए. इसके बदौलत टीम इंडिया ने 303 रन का टारगेट देकर साउथ अफ्रीका से यह मैच जीत लिया था.

सौरव गांगुली (नाबाद 51 रन)

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2006 के जोहानेसबर्ग टेस्ट में नाबाद 51 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. गांगुली की यह पारी उस समय आई थी, जब ग्रेग चैपल के कोच बनने के बाद गांगुली को कप्तानी से हटा दिया गया था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेलते हुए गांगुली ने आलोचकों को जवाब दिया था. टीम इंडिया ने यह मैच 123 रन से अपने नाम किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement