Advertisement

Champions Trophy 2025: बुमराह-यशस्वी Out, 5 स्पिनर, 3 पेसर, 2 ओपनर... बदल गया टीम इंडिया का पूरा कॉम्बिनेशन

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ल‍िए भारतीय टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. बूम बूूम बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए, जबकि यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट गया. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी.

Team India Players (BCCI/Getty Images) Team India Players (BCCI/Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

Team India Updated Squad For Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. बुमराह को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इससे वो पूरी तरह उबर नहीं सके.

राणा-चक्रवर्ती की एंट्री से बदला कॉम्बिनेशन

Advertisement

बूम बूम बुमराह के स्थान पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में एंट्री हुई है, जिन्हें केवल दो ओडीआई मैचों का अनुभव है. इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम से ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया गया है. यशस्वी की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई. वरुण ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से अपना ओडीआई डेब्यू किया था.

वरुण चक्रवर्ती को लेकर चर्चा चल रही थी कि, उन्हें वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर भारतीय टीम में जोड़ा जाएगा. मगर चयनकर्ताओं ने वरुण को टीम में शामिल करने के एवज में एक बल्लेबाज को ही टीम से आउट कर दिया. फैन्स को उम्मीद नहीं थी कि यशस्वी जायसवाल स्क्वॉड से बाहर कर दिए जाएंगे.

इन बदलावों के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अब टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन भी बदल गया है. टीम में अब पांच 'स्पिनर' हो गए हैं. इनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. अच्छी बात ये है इनमें वरुण को छोड़कर बाकी चारों के पास बैटिंग का भी अनुभव है. हालांकि इनका मुख्य काम स्पिन गेंदबाजी ही करना होगा, जो दुबई की पिचों पर काफी जरूरी रहेगा.

Advertisement

यशस्वी जायसवाल के बाहर होने के चलते अब टीम में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तौर पर सिर्फ दो ओपनर बल्लेबाज रह गए हैं. जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर स्क्वॉड में हैं. स्क्वॉड में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी बैटरी में हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी तेज गेंदबाजी कर लेते हैं, लेकिन वो कितने ओवर डाल पाएंगे ये देखना होगा.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए टीम इंड‍िया का कॉम्बन‍िशेन
ओपनर (2): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान)
बल्लेबाज (2): विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
विकेटकीपर (2): केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर (1): हार्दिक पंड्या
'स्पिनर' (5): रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
पेसर (3): हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए नवीनतम भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 15 मुकाबले होंगे. ये मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे, जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement