Advertisement

कोहली बोले- इंग्लैंड में सुरक्षा इंतजामों से खुश है टीम इंडिया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूदा सुरक्षा इंतजामों से खुश है.

विराट कोहली विराट कोहली
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन ,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है पूरे देश को उम्मीद है कि 2013 की तरह एक बार फिर भारत ट्रॉफी जीतेगा. चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए .

हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूदा सुरक्षा इंतजामों से खुश है. विराट कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैनचेस्टर में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले के बावजूद टीम इंडिया यहां सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और टीम के सभी खिलाड़ी यहां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले बीसीसीआई ने मैनचेस्टर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर आईसीसी के पास चिंता जताई थी.बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड से 28 मई को खेलेगी जबकि 30 मई को दूसरे अभ्यास मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा. वहीं चैंपियंस ट्राफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को करेगा. इस दौरान भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement