Advertisement

दिल्ली टेस्टः 1987 से कोटला में कभी नहीं हारा भारत, 11 में 10 जीते

यहां पिछले 11 मैचों में से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और एक मैच बराबरी पर छूटा.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में उतरेगी. भारत पिछले 30 साल से कोटला में अजेय है. यहां पिछले 11 मैचों में से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और एक मैच बराबरी पर छूटा.

कोटला में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी विराट ब्रिगेड

Advertisement

कोटलाः श्रीलंका ने एक मैच खेला, 188 रनों  से गंवाया

कोटला पर भारत ने कुल 33 टेस्ट खेले हैं और उनमें से उसे 13 में जीत और छह में हार मिली, जबकि 14 मैच ड्रॉ छूटे. भारत ने यहां पिछला मैच नवंबर 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट से गंवाया था, श्रीलंका ने इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें भारत के हाथों उसे दिसंबर 2005 में 188 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

कप्तानी में गांगुली की बराबी कर सकते हैं विराट

कोहली के पास इस मैच में जीत के साथ भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में सौरव गांगुली की बराबरी करने का मौका होगा. गांगुली की अगुआई में भारत ने 49 मैचों में 21 जीत दर्ज की, जबकि कोहली की अगुआई में भारत अब तक 31 मैचों में 20 जीत दर्ज कर चुका है. कप्तान के रूप में इन दोनों से अधिक जीत सिर्फ धोनी (60 मैचों में 27 जीत) के नाम दर्ज हैं.

Advertisement

कोहली 25 रन और बना लेते हैं, तो 5000 रन होंगे पूरे

कोलकाता में पहली पारी में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक प्रभावी प्रदर्शन किया है. कोहली ने दो मैचों की तीन पारियों में एक दोहरे शतक सहित दो शतकों की मदद से 317 रन बनाए हैं और एक बार फिर सभी की नजरें उन पर टिकी होंगी. कोहली अगर 25 रन और बना लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उन्होंने अब तक 62 मैचों में 51.82 की औसत से 4975 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली 16000 इंटरनेशनल रन बनाने से 39 रन दूर हैं.

खेले तो रहाणे के लिए भी 3000 रन पूरे करने का मौका

रहाणे को अगर मौका मिलता है, तो वह कोटला पर अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. उन्होंने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2015 में हुए पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. रहाणे इसके अलावा 3000 टेस्ट रन की उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 185 रनों की दरकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement