Advertisement

कोहली बोले- श्रीलंका के खिलाफ भी रहेगा PAK जैसा रवैया, जीत के साथ सेमीफाइनल में जाएंगे

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय टीम उसी इरादे से मैदान पर उतरेगी जैसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरे थे.

विराट कोहली विराट कोहली
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

गुरुवार को श्रीलंका से भिड़ने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय टीम उसी इरादे से मैदान पर उतरेगी जैसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरे थे. कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरूआत जीत से करने का फायदा हमें जरूर मिलेगा. टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है.

पंड्या को धोनी से पहले भेजा उनका अपमान नहीं टीम प्लान था
पाकिस्तान के खिलाफ धोनी की जगह हार्दिक पांड्या को उतारने के सवाल पर विराट कोहली ने कहा कि टीम के अंदर हर खिलाड़ी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करता है. उन्होंने कहा- "ऐसा कुछ नहीं है कि धोनी की जगह पांड्या को उतार दिया तो कोई नाराज हो जाएगा या किसी सीनियर खिलाड़ी का अपमान हो जाएगा. एक टीम के रूप में हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं. और पांड्या को पहले उतारना टीम प्लान का एक हिस्सा था. जिसका पूरी टीम सम्मान करती है." कोहली ने कहा कि टीम का हर एक प्लेयर एक दूसरे पर विश्वास करता है. और ये भी बखूबी समझता है कि हमें क्या तय करना चाहिए और क्या नहीं.

Advertisement

जीत के साथ पहुंचेंगे सेमीफाइनल में
श्रीलंका को लेकर विराट कोहली ने कहा कि हम मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कोहली ने कहा कि हम मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए तैयार हैं. हालांकि कोहली का मानना है कि पाकिस्तान को हराने के बाद एक टीम के तौर पर हमारे लिए कुछ भी नया नहीं है हम जीतने के लिए मैदान पर उतरे थे. गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी थी. भारत का अगला मैच 8 तारीख को श्रीलंका के खिलाफ है. भारत ये मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement