
IND vs WI: टीम इंडिया को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और उसके बाद टी20 की सीरीज खेलनी है. इसके लिए दोनों देश के बोर्ड ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज में हार झेली है. ऐसे में अब भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर फैंस को खुशखबरी देने का मौका है.
टीम इंडिया का अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार रिकॉर्ड रहा है. मेजबान भारतीय टीम पिछले 16 साल से विंडीज के खिलाफ घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में अब उसके पास यह अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखने का मौका है.
वेस्टइंडीज टीम पिछली बार 2002 में भारत में जीती थी
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में पिछली 6 वनडे सीरीज में लगातार जीत दर्ज की है. अब टीम इंडिया 7वीं बार सीरीज जीतना चाहेगी. पिछली बार वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को उसके घर में नवंबर 2002 में हराया था. तब टीम इंडिया को 7 वनडे की सीरीज में 4-3 से हार झेलना पड़ी थी. उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ने अपने घर में विंडीज से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है.
दोनों टीम के बीच भारत में खेली गई वनडे सीरीज: 11
पिछली बार वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था
दोनों टीमें पिछली बार भारतीय जमीन पर दिसंबर 2019 में आमने-सामने आई थीं. तब दोनों टीम के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली गई थी. इसमें भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था. वेस्टइंडीज ने भारत में पहली बार अक्टूबर 1983 में वनडे सीरीज खेली थी. तब उसने 5 मैच की सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया था. यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप के बाद खेली गई थी. तब 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर ही खिताब जीता था.
दोनों टीम के बीच कुल वनडे सीरीज: 21
मौजूदा वनडे-टी20 सीरीज का शेड्यूल
टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.