Advertisement

India vs Australia Series: क्रिकेट में आज रचा जाएगा इतिहास... भारत के खिलाफ कंगारुओं की होगी सबसे शर्मनाक हार

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर देगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज. (Getty) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज. (Getty)
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

India vs Australia Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (27 सितंबर) राजकोट में खेला जाएगा.

यदि इस मुकाबले में भारतीय टीम जीतती है, तो इतिहास रच देगी. साथ ही भारत के खिलाफ किसी द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे शर्मनाक हार होगी. दरअसल, तीसरा मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर देगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को पहली बार क्लीन स्वीप करेगा भारत!

ऐसा होता है तो क्रिकेट इतिहास में यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. भारतीय टीम क्रिकेट इतिहास में पहली बार 2 या उससे ज्यादा मैचों की किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप से हराएगी. बता दें कि 1984 से अब तक भारत ने कभी भी 2 या उससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप नहीं किया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 14
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
भारत जीता: 6

भारत में दोनों टीमों के बीच सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 6
भारत जीता: 5

भारतीय टीम पर वायरल फीवर का अटैक

इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है. रोहित ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 5 खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस समय वायरल फीवर से जूझ रही है. साथ ही कुछ खिलाड़ी घर गए हुए हैं.

Advertisement

तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 चुनने के लिए 13 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे. अच्छी बात ये है कि शुरुआती दो मैचों में आराम करने वाले रोहित, विराट कोहली और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. शुभमन गिल आराम करेंगे. अक्षर पटेल चोटिल हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या घर चले गए हैं. रोहित ने कहा, 'टीम में इस समय वायरल चल रहा है. इसलिए इस समय टीम में काफी अनिश्चितता है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते.'

तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement