Advertisement

Team India Schedule: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, सामने आया पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. इसका फुल शेड्यूल सामने आ चुका है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया.

 Rohit Sharma and Pat Cummins Rohit Sharma and Pat Cummins
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की खुमारी के बीच भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल सामने आ गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 30 मार्च (रविवार) को शेड्यूल की घोषणा की. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर के महीने में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में दूसरा और 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला आयोजित होगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज होगी.

Advertisement

पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को केनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा, इसके बाद 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), 2 नवंबर को होबार्ट, 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में बाकी के मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने कुछ महीने पहले ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसमें उसे 1-3 से हार मिली थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, 'हमने पिछली गर्मियों में उपस्थिति, दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े. हमें पूरा विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सीजन में जारी रहेगी, जो एक मनोरंजक सीजन होने का वादा करता है.'

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
रविवार, 19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
गुरुवार, 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड ओवल, एडिलेड
शनिवार, 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, एससीजी, सिडनी
बुधवार, 29 अक्टूबर: पहला टी20, मनुका ओवल, कैनबरा
शुक्रवार, 31 अक्टूबर: दूसरा टी20, एमसीजी, मेलबर्न
रविवार, 2 नवंबर: तीसरा टी20, बेलेरिव ओवल, होबार्ट
गुरुवार, 6 नवंबर: चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
शनिवार, 8 नवंबर: पांचवां टी20, द गाबा, ब्रिस्बेन

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
रविवार, 10 अगस्त: पहला टी20, मार्रारा स्टेडियम, डार्विन
मंगलवार, 12 अगस्त: दूसरा टी20, मार्रारा स्टेडियम, डार्विन
शनिवार, 16 अगस्त: तीसरा टी20, कैजेलिस स्टेडियम, केर्न्स
मंगलवार, 19 अगस्त: पहल वनडे, कैज़ेलिस स्टेडियम, केर्न्स
शुक्रवार, 22 अगस्त: दूसरा वनडे, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके
रविवार, 24 अगस्त: तीसरा वनडे, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज (एशेज) का शेड्यूल
21-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
4-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (डे-नाइट), द गाबा, ब्रिस्बेन
17-21 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, एडिलेड ओवल, एडिलेड
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, एमसीजी, मेलबर्न
4-8 जनवरी: पांचवां टेस्ट, एससीजी, सिडनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement