Advertisement

Team India Record: रिकी पोंटिंग हैं असली 'दीवार', रोहित ही नहीं टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड जाते हैं अटक!

कप्तान रोहित शर्मा ने फुल टाइम कप्तानी संभालने के बाद लगातार 19 मैच जीते. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में जीत का ये सिलसिला खत्म हो गया. भारत के कई रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कनेक्शन भी है.

Rohit Sharma, Ricky Ponting (File Pic) Rohit Sharma, Ricky Ponting (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने जीते लगातार 19 मैच
  • बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है 20 जीत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (10 जुलाई) को खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया की हार हुई. रोहित शर्मा ने जब से भारत की फुल टाइम कप्तानी संभाली है, उसके बाद उनकी अगुवाई में मिली यह पहली हार है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने लगातार 19 मैच जीते जो एक रिकॉर्ड हैं. 

लेकिन रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना पाए, अगर तीसरे टी-20 में भी भारत जीत जाता तो रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर लगातार 20 मैच जीतने वाले लीडर बनते और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते. 

Advertisement

सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड कई बार आड़े आते हैं. भारत जब भी ऐसे रिकॉर्ड के पास पहुंचता है, जहां रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं वहां उसे हार मिलती है या फिर कोई भारतीय प्लेयर उसे पार नहीं कर पाता है. इसके कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं, कुछ पर नज़र डालिए... 

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का रिकॉर्ड
•    रिकी पोंटिंग- 71
•    विराट कोहली- 70 (पिछले 30 महीने से यहां ही अटके हैं)

क्लिक करें: रोहित शर्मा के फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार हारा भारत, टूटा लगातार जीत का सिलसिला 

वनडे में शतक का रिकॉर्ड
•    रिकी पोंटिंग- 30
•    रोहित शर्मा- 29 (पिछले एक साल से यहां ही अटके हैं)

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच (बतौर कप्तान)
•    रिकी पोंटिंग- 28
•    विराट कोहली- 27 (कप्तानी से हटे)

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत
•    रिकी पोंटिंग- 20
•    रोहित शर्मा- 19 (इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में हार के साथ सिलसिला टूटा)

Advertisement

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया की कमान संभाली थी. उसके बाद से उन्होंने जितने भी मैच में कप्तानी की, सभी मैच में टीम इंडिया की जीत हुई थी. इसमें न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई सीरीज़ शामिल हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में आकर ये सिलसिला टूट गया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement