
महिला एशिया कप 2022 में लगातार कमाल के मैच देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार को थाईलैंड की महिला टीम ने यहां पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार हुआ है जब थाईलैंड ने टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान को मात दी है. थाईलैंड ने पाकिस्तान पर 1 बॉल रहते हुए 4 विकेट से मात दी.
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बनाए. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 56 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज यहां पर कमाल नहीं कर पाया.
पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह महरूफ यहां सिर्फ 3 ही रन बना पाईं, सिदरा के बाद सबसे ज्यादा रन मुनीबा अली ने बनाए जिनका स्कोर 15 रन था. थाईलैंड ने यहां दमदार बॉलिंग की और अपने 20 ओवर में कुल 52 डॉट बॉल फेंकी.
वहीं, थाईलैंड की बैटिंग की बात करें तो नथाकम चंथम ने 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हालांकि थाईलैंड को भी इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और 6 विकेट गिरने के बाद इस लक्ष्य को हासिल किया.
थाईलैंड को आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी, यहां दूसरी बॉल ही चौका लगा जिसके बाद लगातार सिंगल लेकर थाईलैंड ने इस लक्ष्य को हासिल किया है.
एशिया कप की प्वाइंट टेबल की बात करें तो टीम इंडिया यहां टॉप पर बरकरार है, भारत ने 3 जीत हासिल की है. जबकि पाकिस्तान 2 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर है.