Advertisement

इंजमाम का दावा- 2019 वर्ल्ड कप के समय PAK टीम में डर का माहौल था

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था.

सरफराज अहमद और इंजमाम उल हक (Getty) सरफराज अहमद और इंजमाम उल हक (Getty)
aajtak.in
  • कराची,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था. उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था. इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है, ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें.

Advertisement

इंजमाम उन्होंने कहा,‘पिछले वर्ल्ड कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं. उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा. ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.’

ये भी पढ़ें ... टेस्ट का पहला रन, पहला शतक, रिकॉर्ड बुक का 'बादशाह' यह बल्लेबाज

इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा ,‘सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की है. वह अच्छा कप्तान बन रहा था, लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया.’

इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे. मिस्बाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली, तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया.

Advertisement

जब यूनुस खान ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया था, PAK के पूर्व कोच ने सुनाई आपबीती

इंजमाम ने कहा,‘सरफराज ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया. उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement