Advertisement

Team India Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में तैयार हो रही नई टीम इंडिया, इन 5 खिलाड़ियों की वापसी अब मुश्किल!

यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी ने भविष्य के संकेत दे दिए हैं. आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे सकती है. इसके चलते कुछ खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में शायद ही वापसी हो पाए. आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनका टेस्ट करियर लगभग खत्म हो चुका है...

Cheteshwar Pujara and Mayank Agarwal (@Getty Images) Cheteshwar Pujara and Mayank Agarwal (@Getty Images)
अनुराग कुमार झा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने डोमिनिका टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम मेजबानों पर पूरी तरह हावी नजर आई और उसने तीन दिन में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

Advertisement

डोमिनिका टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत के सूत्रधार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे. अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले यशस्वी ने 171 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 21 साल के यशस्वी को चेतेश्वर पुजारा की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने मौके को भुनाने में तनिक भी देर नहीं की. यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी ने एक तरह से भविष्य के संकेत दे दिए हैं.

टेस्ट में अब युवाओं को मिलेगा ज्यादा चांस!

आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में भी चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा कर सकते हैं. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहना होगा. युवाओं को तवज्जो मिलने के चलते उन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना मुश्किल होगा, जो एक समय टीम इंडिया के स्टार परफॉर्मर हुआ करते थे. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अब शायद ही टेस्ट टीम में मौका मिले...

Advertisement

टीम इंडिया ने तीन दिन में वेस्टइंडीज को किया चित, अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

चेतेश्वर पुजारा: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा की टीम से छुट्टी हो गई. 35 साल के पुजारा के लिए अब टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होगा. पुजारा को इससे पहले साल 2022 के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद वह फिर से भारतीय टीम में लौट आए थे.

अबकी बार परिस्थितियां अलग है और टीम में जगह बनाना पुजारा के लिए काफी मुश्किल होगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अब तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को आजमाने का मन बना लिया है. गिल ने डोमिनिका टेस्ट में तीसरे नंबर पर बैटिंग भी की. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. आखिरी 28 टेस्ट में पुजारा का औसत महज 29.69 का रहा, जो उनके करियर एवरेज से मेल नहीं खाता.

ऋद्धिमान साहा: महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर काफी मौके मिले. हालांकि बाद में साहा का करियर ढलान की ओर चला गया. ऋद्धिमान साहा ने आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. 40 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके ऋद्धिमान साहा 38 साल के हो चुके हैं. केएस भरत, ईशान किशन और ऋषभ पंत के रहते साहा के लिए टीम में वापसी के दरवाजे बंद हो गए हैं.

Advertisement

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान, रिंकू की भी एंट्री

ईशांत शर्मा: एक समय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य हुआ करते थे, लेकिन अब उनका करियर एक तरह से समाप्त हो चुका है. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311, वनडे इंटरनेशनल में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था. 34 साल के ईशांत शर्मा की शायद ही वापसी हो क्योंकि भारतीय टीम अब युवा तेज गेंदबाजों को मौके दे रही है.

करुण नायर: टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग के अलावा सिर्फ करुण नायर ने तिहरा शतक बनाया हुआ है. हालांकि उस ट्रिपल सेंचुरी के बाद 31 साल के करुण नायर का ग्राफ ऊपर बढ़ने के बजाय गिरता चला गया. आखिरी बार करुण नायर ने साल 2017 में भारत के लिए कोई मुकाबला खेला. करुण अब घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी वापसी काफी मुश्किल है. करुण ने भारत के लिए छह टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं.

भुवनेश्वर कुमार: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. टेस्ट क्रिकेट खेले तो उन्हें पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं. अब टीम इंडिया में भुवी की वापसी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है. वैसे भी भारत के लिए 2013 में पदार्पण करने के बाद भुवनेश्वर लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. 33 साल के भुवी ने महज 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 26.1 की औसत से 63 विकेट लिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement