Advertisement

अब पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहेगा ये दिग्गज! 2009 में आतंकी हमले का हुआ था शिकार

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. इस तरह पाकिस्तान को एक बार फिर सुरक्षा कारणों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है. न्यूजीलैंड की इस टीम के साथ एक ऐसा दिग्गज भी था, जो भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करने से पहले अब कई बार सोचेगा. 

Thilan Samarweera (Photo-Getty) Thilan Samarweera (Photo-Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • 2009 में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे समरवीरा
  • समरवीरा न्यूजीलैंड टीम के बैटिंग कोच हैं

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के दौरे को रद्द कर दिया है. कीवी टीम को आज (शुक्रवार) मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था. मुकाबला शुरू होने के कुछ मिनट पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दौरे को बीच में ही रोकने का फैसला किया.

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. इस तरह पाकिस्तान को एक बार फिर सुरक्षा कारणों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है. न्यूजीलैंड की इस टीम के साथ एक ऐसा दिग्गज भी था, जो भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करने से पहले अब कई बार सोचेगा. 

Advertisement

ये दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहा है और साल 2009 की उस टीम में भी था, जिस पर लाहौर में आतंकवादियों ने हमला किया था, उस हमले में ये खिलाड़ी चोटिल भी हुआ था. 

समरवीरा के पैर में लगी थी गोली

हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर थिलन समरवीरा की. उनको 2009 के आतंकी हमले में पैर में गोली लगी थी. थिलन समरवीरा इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच हैं. समरवीरा 1998 से 2013 तक श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 81 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले. 

उनकी बहादुरी की तारीफ करनी होगी कि 12 साल पुराने घाव को भूलाकर उन्होंने पाकिस्तान जैसे देश का दौरा किया. समरवीरा के अलावा श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास भी इस हमले में घायल हो गए थे.

Advertisement

श्रीलंकाई टीम पर ये हमला 3 मार्च को हुआ था. टीम उस वक्त लाहौर में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल रही थी. जयवर्धने की कप्तानी वाली ये टीम तीसरे दिन के खेल के लिए अपने होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तब 12 नकाबपोश आतंकियों ने उनकी टीम बस पर हमला कर दिया था. हमले में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद श्रीलंका की टीम दौरा बीच में छोड़कर घर लौट आई थी.

इंग्लैंड के दौरे पर भी संकट

2009 के हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था. बीते 4-5 सालों में इसमें बदलाव हुआ और कुछ टीमों ने पाकिस्तान जाना शुरू किया. पिछले एक साल में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जो सफल रहा. ऐसे में न्यूजीलैंड भी दौरा करने के लिए तैयार हो गया. 

लेकिन अब जब उसने दौरे को रद्द करने का फैसला किया है तो इंग्लैंड टीम के भी पाकिस्तान दौरे पर सस्पेंस पैदा हो गया. इंग्लिश टीम को अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement