Advertisement

धोनी ने यूं निभाई कप्तान की भूमिका, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे आज

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को अभी भी इस दौरे पर पहली जीत का इंतजार है. इसके बाद तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज होनी है. इस सीरीज के पहले दोनों मैच बड़े स्कोर वाले रहे हैं.

पिच का निरीक्षण करते धोनी पिच का निरीक्षण करते धोनी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में जीत दर्ज करने उतरेगी. टीम इंडिया के पास 3-0 से सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. कप्तान कोहली इस मैच में टीम में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को अभी भी इस दौरे पर पहली जीत का इंतजार है. इसके बाद तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज होनी है. इस सीरीज के पहले दोनों मैच बड़े स्कोर वाले रहे हैं. दोनों ही मैचों में दोनों ही टीमों ने 350 से ज्यादा रन बनाए हैं, ऐसे में इस मैच में भी बड़े स्कोर कल्पना की जा सकती है.

Advertisement

इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन टीम में वह सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और आखिरी वनडे मैच से पहले उन्होंने पिच का निरीक्षण समेत कप्तान के तमाम कार्यों को अंजाम दिया. भारतीय टीम ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया और कप्तान के सारे कामों को धोनी ने अंजाम दिया. उन्होंने ईडन गार्डन्स की पिच का मुआयना किया, स्थानीय फीडबैक लिया और खिलाडि़यों से बात की.

कप्तान विराट कोहली ने इस सत्र में भाग नहीं लिया और कोच अनिल कुंबले भी मौजूद नहीं थे. कटक में दूसरे वनडे के दौरान भी धोनी विकेट के पीछे से डैथ ओवरों में काफी सक्रिय थे. उन्होंने फील्ड जमाने के साथ कोहली को सुझाव भी दिए.

इस बीच चोटिल शिखर धवन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गए. वह भी नेट्स पर मौजूद थे. टीम के एक अधिकारी ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं. अब देखना यह है कि टीम मैनेजमेंट खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन को बरकरार रखता है या उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को उतारा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement