Advertisement

...तो इसलिए हो रहा है सानिया और शोएब का ये ऐड पाकिस्तान में वायरल

शोएब मलिक और स‍ानिया मिर्जा का ये ऐड पाकिस्तान में वायरल हो रहा है. ऐड में दोनों के विचार अलग-अलग दिखाए गए हैं.

इस ऐड में नजर आए सानिया और शोएब इस ऐड में नजर आए सानिया और शोएब
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

इंडियन टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक आजकल पाकिस्तान में काफी चर्चा में हैं. नेस्ले कंपनी ने अपने एक टीवी एडवरटाइजमेंट के लिए इन दोनों मियां-बीवी को लिया है.

इस ऐड में सानिया मिर्जा पूरी एटीट्यूड में दिखी हैं जो अपने पति शोएब की हर बात को ठुकरा रही हैं और नामंजूर कर रही हैं. एक परफेक्ट टिपिकल बीवी के रोल में सानिया बिलकुल फिट बैठी हैं और इन दोनों का यह ऐड पाकिस्तान में काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

ऐड में मिठाइयों से लेकर मौसम, सेलिब्रिटी, क्रिकेट, म्यूजिक और यहां तक कि खाने पर भी दोनों की राय एक दूसरे से बिलकुल नहीं मिलती. फिर भी दोनों के किरदारों को बहुत खूबसूरती के साथ वीडियो में पिरोया गया है. और आखिरकार नेस्ले चाय पर आकर दोनों की पसंद मेल खाती है. आप भी देखि‍ए ये वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement