Advertisement

यह मेरी सर्वश्रेष्ठ तीन पारियों में से एक: कोहली

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टी20 में नाबाद 82 रन की पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ तीन पारियों में एक करार दिया. कोहली ने ऐसे समय में 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया जबकि उन्होंने शुरू में तीन विकेट गंवा दिए थे. कोहली को इस शानदार पारी के लिए 'मैन आफ द मैच' चुना गया.

विराट कोहली ने की शानदार बैटिंग विराट कोहली ने की शानदार बैटिंग
मोनिका शर्मा
  • मोहाली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टी20 में नाबाद 82 रन की पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ तीन पारियों में एक करार दिया.

कोहली ने ऐसे समय में 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया जबकि उन्होंने शुरू में तीन विकेट गंवा दिए थे. कोहली को इस शानदार पारी के लिए 'मैन आफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

भावुक हुए कोहली
इस सदाबहार बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा, 'युवी (युवराज सिंह) के साथ साझेदारी अच्छी रही और बाद में एमएस (धोनी) ने मुझे शांत बनाए रखा. हम हमेशा तेजी से रन चुराते हैं . हमारे बीच अच्छी समझ है. इसलिए आप जिम जाते हो, फिटनेस पर ध्यान देते हो. उसका आज फायदा मिला. यह मेरी चोटी की तीन पारियों में से एक थी. अभी शायद सर्वश्रेष्ठ क्योंकि मैं थोड़ा भावुक हूं.'

चुनौतियों से क्रिकेटर में होता है सुधार
कोहली ने इसके साथ ही दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया, जो बड़ी संख्या में पीसीए स्टेडियम में पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहूंगा. यह अविश्वसनीय था. उनके समर्थन से मुश्किल दौर से आगे बढ़ने में मदद मिली. आपको हर मैच में चुनौती चाहिए इससे एक क्रिकेटर के रूप में आप में सुधार होता है. मैं जीत से बहुत खुश हूं और समझ में नहीं आ रहा है क्या कहूं.'

Advertisement

'रनों के भूखे हैं विराट'
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'यह पहला अवसर नहीं था जबकि मैंने उसकी पारी का लुत्फ उठाया. वह पिछले कुछ वर्षों से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है और अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा है. वह टीम के लिए रन बनाने के लिए बहुत भूखा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement