Advertisement

Throwback: हरभजन सिंह ने शेयर की U-19 दिनों की फोटो, क्या आप इन्हें पहचान पाएंगे?

हरभजन सिंह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 1998-99 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था. हरभजन के साथ इस भारतीय टीम में वींरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, रितेंदर सिंह सोढ़ी, लक्ष्मीरतन शुक्ला भी शामिल थे.

Harbhajan Singh (twitter/harbhajan_singh) Harbhajan Singh (twitter/harbhajan_singh)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • हरभजन सिंह ने ट्वीट की Throwback पिक्चर
  • 1998 अंडर 19 दिनों को किया याद
  • इमरान ताहिर और हसन रजा के साथ पोस्ट की तस्वीर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वह अपने अंडर-19 दिनों को याद कर रहे हैं. हरभजन सिंह के साथ इस फोटो 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. हरभजन सिंह ने अंडर-19 दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट की है. 

हरभजन सिंह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 1998-99 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लिया था. हरभजन के साथ इस भारतीय टीम में वींरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, रितेंदर सिंह सोढ़ी, लक्ष्मीरतन शुक्ला भी शामिल थे. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. भारतीय टीम टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड  में ही बाहर हो गई थी. 

Advertisement

हरभजन ने इन्हीं दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है कि 'पहचानो तो मानें'... 1998/99 के अंडर-19 दिनों को याद करते हुए.....

हरभजन के साथ इस फोटो में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. भज्जी के साथ इस फोटो में बाईं तरफ इमरान ताहिर और दाईं ओर सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हसन रजा हैं. हरभजन खुद इन दोनों के साथ बीच मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इमरान ताहिर ने अपने युवाकाल में पाकिस्तान में काफी क्रिकेट खेला है, जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका चले गए थे और वहां से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. 

हाल ही मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आया है कि हरभजन जल्द ही संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं और किसी एक IPL टीम के साथ बतौर कोच जुड़ सकते हैं. हरभजन अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement