Advertisement

बुमराह की 'नो बॉल' का इस्तेमाल कर रही है पाकिस्तानी ट्रैफिक पुलिस

पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नो बॉल की फोटो का इस्तेमाल ड्राइवरों को लाल बत्ती की लाइन से पीछे रहने की चेतावनी देने के लिए कर रही है.

जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भले ही तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह की नो बॉल से टीम इंडिया को भारी नुकसान झेलना पड़ गया, लेकिन पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस अब बुमराह की इसी गलती का फायदा उठाकर लोगों को जागरूक करने के काम में जुटी है. जो अपने आप में चर्चा का विषय है.

पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नो बॉल की फोटो का इस्तेमाल ड्राइवरों को लाल बत्ती की लाइन से पीछे रहने की चेतावनी देने के लिए कर रही है.

Advertisement

इस फोटो में दो कारें एक तरफ लाइन के पीछे हैं और बुमरा की नो बॉल दूसरी ओर है और इसका कैप्शन है - ''इस लाइन को मत पार करो क्योंकि आप जानते हो कि यह कितनी महंगी साबित हो सकती है.'' इस कैप्शन के नीचे सिटी ट्रैफिक पुलिस फैसलाबाद का लोगो है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इसी नो बॉल ने मैच के रिजल्ट को बदल कर रख दिया था. क्योंकि इसी बॉल पर पाकिस्तान टीम की ओर से शानदार शतक लगाने वाले बल्लेबाज फखर जमान आउट हो गए थे और तब वह मात्र 3 रन पर खेल रहे थे.

बुमराह ने उन्हें तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया था. लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया था क्योंकि बुमराह का पांव लाइन से आगे निकल गया था. इस जीवनदान के बाद फखर ने मैच में 114 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement