Advertisement

Ashes में कोरोना की एंट्री, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समेत 9 संक्रमित, सिडनी टेस्ट पर संकट

ऑस्ट्रेलिया टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है. चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी में होना है, लेकिन उससे पहले ही Ashes में कोरोना की एंट्री हो गई है....

Travis Head (Twitter) Travis Head (Twitter)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज जारी
  • सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की बढ़त बनाई
  • चौथा टेस्ट सिडनी में 5 जनवरी से होगा

ऑस्ट्रेलिया टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है. 5 टेस्ट की सीरीज के शुरुआती 3 मैच हो चुके. यह सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी में होना है, लेकिन उससे पहले ही Ashes में कोरोना की एंट्री हो गई है.

ताजा मामला ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ा है. उनके प्लेयर ट्रेविस हेड का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ऐसे में वे अब सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. ट्रेविस हेड समेत एशेज सीरीज में अब तक 9 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. एक दिन पहले ही मैच रेफरी डेविड बून और इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड संक्रमित हुए.

Advertisement

कवर के तौर पर AUS टीम में 3 खिलाड़ी

यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दी है. उन्होंने बताया है कि ट्रेविस हेड में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए. फिलहाल, उन्होंने मेलबर्न में ही अपने पार्टनर के साथ क्वारंटीन किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने  टीम में 3 खिलाड़ियों को एडिशन कवर के तौर पर शामिल किया है. यह खिलाड़ी मिचेल मार्श, निक मेडिंसन और जोश इंग्लिस हैं.

पैट कमिंस भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने ली थी और टीम को यह टेस्ट भी जिताया था.

बिग बैश लीग में भी कोरोना की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में भी कोरोना की एंट्री हुई है. मेलबर्न स्टार्स टीम के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका एक मैच टाल दिया गया. मेलबर्न को यह मैच पर्थ के खिलाफ गुरुवार (30 दिसंबर) को ही खेलना था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement