Advertisement

Trent Boult: ट्रेंट बोल्ट का बल्ले से धमाका, तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का ये महारिकॉर्ड

ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान बल्ले से एक स्पेशल रिकॉर्ड बना दिया. बोेल्ट ने श्रीलंकाई दिग्गज मुरलीधरन को पीछे छोड़ा.

ट्रेंट बोल्ट (@Getty) ट्रेंट बोल्ट (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • बोल्ट नंबर-11 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर बने
  • श्रीलंका के महान खिलाड़ी मुरलीधरन को छोेड़ा पीछे

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी फास्ट बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गेंद से अपनी धाक जमाई है. लेकिन अब बोल्ट ने बल्ले से एक स्पेशल रिकॉर्ड बना डाला है. बोल्ट अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है.

Advertisement

ट्रेंट बोल्ट इस मामले में श्रीलंका के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है. बोल्ट ने अबतक 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 79 पारियों में 16.41 के एवरेज से 640 रन बनाए. वहीं मुरलीधरन ने इस क्रम पर बैटिंग करते हुए 98 इनिंग्स में 11.32 के एवरेज से 623 रन बनाए थे.

11वें नबंर पर सबसे ज्यादा रन (टेस्ट क्रिकेट)

640 रन- ट्रेंट बोल्ट 79 इनिंग्स
623 रन- मुथैया मुरलीधरन 98 इनिंग्स
618 रन- जेम्स एंडरसन 165 इनिंग्स
603 रन- ग्लेन मैक्ग्रा 128 इनिंग्स
553 रन- कर्टनी वॉल्श 122 इनिंग्स

आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2022 में भी गेंद से शानदार खेल दिखाते हुए 16 विकेट चटकाए थे. बोल्ट को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा था. बोल्ट ने अब तक 78 आईपीएल मैचों में 26.90 की औसत से 92 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

इंग्लैंड को 299 का टारगेट

मुकाबले की बात की जाए, तो न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 284 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते इंग्लैंड को 299 का टारगेट का मिला. कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रनों की पारी खेली. वहीं विल यंग ने 56 और डेवोन कॉन्वे ने 52 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा तीन, वहीं जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने दो-दो विकेट चटकाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement