
Trisha Gongadi News: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ओपनर बल्लेबाज त्रिशा गोंगाडी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. स्कॉटलैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ मंगलवार (28 जनवरी) को मलेशिया के कुआलालंपुर में उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया.
त्रिशा ने 59 गेंदों पर 110* रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े. त्रिशा की इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 186.44 का रहा.
भद्राचलम (तेलंगाना) की त्रिशा गोंगडी ने महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला शतक जमाने की उपलब्धि हासिल की. इससे पहले इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस ने किसी पारी में सर्वाधिक 93 रनों का स्कोर बनाया था.
त्रिशा की इस तूफानी पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 208/1 रनों का स्कोर बनाया. त्रिशा को दूसरी ओपनर और विकेटकीपर कमलिनी गुनालन (Kamalini Gunalan) का शानदार साथ मिला. दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 147 रन जोड़े. कमलिनी (51) आउट होने वाली एकमात्र बैटर रहीं.
सुपर सिक्स के इस मैच नंबर 10 में त्रिशा और कमिलनी के अलावा सनिका छल्के ने भी 29 रनों की शानदार पारी खेली. स्कॉटलैंड की ओर से एकमात्र विकेट एमैसी मैसीरा को मिला. पूरे मैच में स्कॉटलैंड के गेंदबाज जूझते हुए नजर आए.
टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची.
बाद में रनचेज के दौरान स्कॉटलैंड की टीम 58 रनों पर आउट हो गई. इस तरह भारत को 150 रनों सी जीत मिली. इस जीत के साथ ही भारत की टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि वैष्णवी शर्मा और त्रिशा गोंगाडी को 3-3 सफलताएं मिलीं.
ICC Women's Under-19 T20 World Cup के हाइएस्ट स्कोर (व्यक्तिगत)
1. त्रिशा गोंगाडी (भारत)- 110* रन, 2025
2. ग्रेस स्क्रिवेंस (इंग्लैंड)- 93 रन, 2023
3. श्वेता सहरावत (भारत)-92* रन, 2023
4. शेफाली वर्मा (भारत)- 78 रन, 2023
5. श्वेता सहरावत (भारत)-74* रन, 2023