Advertisement

वर्ल्ड कप की टीम से कटा इस PAK क्रिकेटर का नाम, मुंह पर टेप लगाकर किया विरोध

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान को चयनकर्ताओं का फैसला पसंद नहीं आया. उन्होंने अपनी नाराजगी का इजहार सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा कर किया है,

जुनैद खान (Twitter) जुनैद खान (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के 15 सदस्यीय स्क्वॉड से हटाए जाने पर पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान परेशान हैं. जुनैद को चयनकर्ताओं का फैसला पसंद नहीं आया. उन्होंने अपनी नाराजगी का इजहार सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा कर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मुंह पर काला टेप लगा रखा है.

दरअसल, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने सोमवार को अंतिम-15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इंग्लैंड के खिलाफ खिलाड़ियों के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए तीन बदलाव किए गए. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया. 

Advertisement

18 अप्रैल को घोषित 15 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम में चयनकर्ताओं ने आबिद अली और जुनैद खान की जगह क्रमश: आसिफ अली और मोहम्मद आमिर को शामिल किया है, जबकि वहाब रियाज को फहीम अशरफ की जगह बुलाया गया है. जुनैद ने पाकिस्तान की तरफ से अब तक 76 वनडे में 110 विकेट अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जुनैद को दो वनडे खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्हें 2 ही विकेट मिले.

29 साल के जुनैद ने ट्विटर पर खुद की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने मुंह पर काला टेप चिपका रखा है. साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं कुछ भी कहना नहीं चाहता. सत्य कड़वा होता है.' हालांकि बाद में जुनैद ने ट्विटर से इस पोस्ट को हटा लिया, लेकिन तब तक उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी.

Advertisement

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि कप्तान और मुख्य कोच से मशिवरे के बाद टीम चुनी गई है. वहाब ने आखिरी वनडे भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था, जिसमें उन्होंने 87 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.

आमिर ने पिछले 14 वनडे में सिर्फ 5 विकेट निकाले हैं. वह चेचक से उबर रहे हैं. वहाब और आमिर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement