Advertisement

सफल कार्यकाल के बावजूद लालचंद राजपूत का करार आगे नहीं बढ़ाएगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अफगानिस्तान टीम के मौजूदा हेड कोच लालचंद राजपूत का अनुबंध आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

अफगान कोच लालचंद राजपूत अफगान कोच लालचंद राजपूत
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अफगानिस्तान टीम के मौजूदा हेड कोच लालचंद राजपूत का अनुबंध आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. अफगानिस्तान बोर्ड ने ये बात रविवार को जारी अपने बयान में कही है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ लालचंद का करार अगस्त महीने में खत्म हो रहा है, जिसके बाद वह अफगान टीम के कोच का पद छोड़ देंगे. अफगान बोर्ड ने अपने बयान में कहा, एसीबी राजपूत को अफगानिस्तान के कोच के तौर पर किए अच्छे प्रदर्शन के लिए धन्यवाद करना चाहेगा.

Advertisement

एसीबी फिलहाल अफगान टीम के लिए नए कोच की तलाश कर रही है. राजपूत को पिछले साल पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के अफगानिस्तान टीम के कोच पद से हटने के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल में ही अफगानिस्तान टीम को टेस्ट मैच खेलने का दर्जा मिला है.

लालचंद राजपूत के कार्यकाल में खेले 10 वनडे मैचों में से अफगानिस्तान टीम ने 6 वनडे मैच जीते हैं. इस दौरान अफगानिस्तान ने आयरलैंड, जिम्बाव्बे और वेस्टइंडीज टीम को हराया है, हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ एक सीरीज हारे भी है.

राजपूत के ही कार्यकाल में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेला गया इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता था. हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि अफगानिस्तान के कोच पद पर किसकी नियुक्ति होगी. अफगानिस्तान टीम इस साल के अंत में जिम्बाव्बे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement