Advertisement

INDvsSL: पंड्या-कुलदीप के कमाल से इतिहास रचने से 9 कदम दूर भारत

अब टीम इंडिया विराट की कप्तानी में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने से 9 विकेट दूर है. इस क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया पहली बार विदेशी धरती पर 2 से ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज वाइटवॉश करेगी. 

टीम इंडिया टीम इंडिया
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • कैंडी,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 135 रन पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका टीम की ओर से कप्तान दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए हैं. पहली इनिंग में टीम इंडिया को 352 रन की लीड मिली. जिसके बाद उसने फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया. फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने दूसरी इनिंग में 1 विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं. दिमुथ करुणारत्ने (12) और पुष्पकुमारा (0) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत ने पहली इनिंग में 487 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया विराट की कप्तानी में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने से 9 विकेट दूर है. इस क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया पहली बार विदेशी धरती पर 2 से ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज वाइटवॉश करेगी. 

Advertisement

दूसरी पारी में श्रीलंका के विकेट

फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत दूसरी इनिंग में भी अच्छी नहीं रही और 15 रन पर पहला विकेट गिर गया. उमेश यादव ने 10.4 ओवर में उपुल थरंगा (7) को बोल्ड करते हुए मेजबान टीम का पहला विकेट गिराया.

135 रन पर ऐसे ढेर हुई श्रीलंका 

सवा 3 घंटे से भी कम समय में श्रीलंका की पहली पारी सिमट गई. ओवर के लिहाज से अपनी धरती पर श्रीलंका की तीसरी सबसे छोटी पारी रही. पूरी टीम 37.4 ओवर में 135 रनों पर ढेर हो गई.

अपने घर में श्रीलंका की छोटी पारी

28.2 ओवर, विरुद्ध पाक, कैंडी, 1994

34.2ओवर, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, पल्लेकेल, 2016

37.4 ओवर, विरुद्ध भारत, पल्लेकेल, 2017

पहली इनिंग में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 14 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया.मोहम्मद शमी ने 2.3 ओवर में उपुल थरंगा (5) को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराते हुए मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

Advertisement

दो ओवर बाद ही 23 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट भी गिर गया. 4.3 ओवर में शमी की बॉल पर करुणारत्ने (4) विकेट के पीछे साहा को कैच दे बैठे.इसके बाद टीम के स्कोर में 15 रन और जुड़े ही थे कि 38 रन के स्कोर पर लगातार दो विकेट गिर गए.8.5 ओवर में कुसल मेंडिस (18) रन आउट हो गए. इसके बाद इसी स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज (0) को हार्दिक पंड्या ने एलबीडब्लू आउट कर दिया.

पांचवां विकेट कुलदीप यादव ने निकाला. जब 20.3 ओवर में उनकी बॉल पर निरोशन डिकवेला (29) को साहा ने स्टंप कर दिया.

टीम के स्कोर में 6 रन और जुड़े ही थे कि कुलदीप ने दिलरुवान परेरा (0) का विकेट लेकर श्रीलंका को छठा झटका दे दिया. उनका कैच पंड्या ने लिया.सातवें विकेट के रूप में कप्तान दिनेश चांडीमल (48) आउट हुए. वे अश्विन की बॉल पर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे.आठवां विकेट कुलदीप यादव को मिला. उन्होंने 32.2 ओवर में मलिंडा पुष्पकुमार (10) को बोल्ड कर दिया. नौवां विकेट कुलदीप ने फर्नांडो को आउट करते हुए लिया, वहीं आखिरी विकेट अश्विन को मिला.

भारत ने बनाए थे 487 रन

 

इससे पहले भारत ने शिखर धवन और हार्दिक पंड्या के शतकों की मदद से पहली पारी में 487 का स्कोर खड़ा कर दिया. हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने अपना शतक 86 गेंदों में पूरे किया. इससे पहले शिखर धवन और लोकेश राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़ दिए.  शिखर धवन ने 119 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि लोकेश राहुल ने लगातार 7वीं बार टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा. राहुल ने 85 रन बनाए  इसके अलावा विराट कोहली ने 42 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से लक्षण रंगीका ने 5, मलिंडा पुष्पाकुमारा ने 3, और विश्वा फर्नांडो ने 2 विकेट झटका.

Advertisement

LIVE स्कोरबोर्ड

भारत के विकेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और लोकेश राहुल ने जबरदस्त शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े.टीम इंडिया को पहला झटका 39.3 ओवर में लगा. जब पुष्पकुमार की बॉल पर लोकेश राहुल (85) को गुणारत्ने ने कैच कर लिया.दूसरे विकेट के रूप में शिखर धवन (119) आउट हुए. 47.1 ओवर में वे पुष्पकुमार की बॉल पर चांडीमल को कैच दे बैठे. धवन के आउट होने के बाद पुजारा (8) को लक्षण रंगीका और अजिंक्य रहाणे (17) को मिलिंदा पुष्पकुमारा ने पवेलियन भेज दिया.

कप्तान विराट कोहली (42) 296 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए.दिन का खेल खत्म होने से थोड़ी देर पहले 87.6 ओवर में अश्विन (31) का विकेट गिरा. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 322 रन था.पहले दिन मलिंडा पुष्पकुमार 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. इसके बाद लक्षण रंगीका संदाकन रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए. विश्वा फर्नांडो को 1 विकेट मिला.

टीम इंडिया को सातवां झटका ऋद्धिमान साहा (16) के रूप में लगा. 91.3 ओवर में विश्वा की बॉल पर वे परेरा को कैच दे बैठे. वे अपने कल के स्कोर में केवल 3 रन ही जोड़ सके.इसके बाद आठवें विकेट के लिए हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने मिलकर 62 रन की पार्टनरशिप की. अगला विकेट कुलदीप यादव का रहा. जो 110.6 ओवर में संदाकन की बॉल पर डिकवेला को कैच दे बैठे. नौवां विकेट शमी (8) का रहा. जो 114.2 ओवर में 421 के स्कोर पर संदाकन की बॉल पर उन्हीं को कैच दे बैठे.

Advertisement

धवन ने जड़ा करियर का छठा शतक

शिखर धवन ने पल्लेकेले टेस्ट के पहले ही दिन लंच के बाद शतक जमा दिया. धवन का यह टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक है. धवन अपनी इस पारी के दौरान तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने अपने 100 रन महज 107 गेंदों में पूरे कर लिए. गौर करने वाली बात ये भी है कि धवन के 6 टेस्ट शतकों में सिर्फ एक शतक भारतीय सरजमीं पर आया है बल्कि पांच शतक विदेशी सरजमीं पर आए हैं.

राहुल ने लगाई लगातार 7वीं फिफ्टी

पल्लेकेले टेस्ट की पहली पारी में लोकेश राहुल 85 रन बनाकर आउट हुए. जो उनके टेस्ट करियर की नौवीं फिफ्टी रही. ये लगातार 7वीं इनिंग में लोकेश का 50+ स्कोर रहा. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पांचवें बैट्समैन हैं. उनके अलावा एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज), एंडी फ्लावर (जिंबाब्वे), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया) भी ऐसा कर चुके हैं.

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. श्रीलंका की टीम में 3 बदलाव हुए हैं लक्षण रंगीका, विश्व फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सीरीज में अजेय बढ़त बनाई. अब बारी है इतिहास रचने की. वो कारनामा करने की जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. टेस्ट इतिहास में कोई भी भारतीय कप्तान विदेशी सरजमीं पर 3-0 से सीरीज नहीं जीत सका है. अब विराट कोहली के पास ये मौका है, जिसके लिए उसे पल्लेकेले में जीत का तिरंगा लहराना ही होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement