Advertisement

मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच पर बारिश का साया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेले जाने वाले पांच मैचों के वनडे सीरीज के तीसरे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

होलकर स्टेडियम इंदौर होलकर स्टेडियम इंदौर
विश्व मोहन मिश्र
  • इंदौर ,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेले जाने वाले पांच मैचों के वनडे सीरीज के तीसरे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि 22 से 24 सितंबर के बीच इंदौर और इसके आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि शहर में पिछले तीन दिन से मॉनसून सक्रिय है. रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. इस बीच, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मद्देनजर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे के दौरान बारिश की संभावित स्थिति से निपटने के इंतजाम तेज कर दिए हैं.

एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने कहा, "हमारे पास पूरे मैदान और पिच को ढंकने के लिए कवर हैं. इसके साथ ही हम पर्याप्त संख्या में सुपर सॉपर मशीनों की भी व्यवस्था कर रहे हैं."

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 17 सितम्बर से शुरू होगी. इंदौर में 24 सितंबर को खेला जाने वाला मैच इस सीरीज का तीसरा मैच होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement