Advertisement

सचिन 40 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं तो नेहरा क्यों नहीं: सहवाग

सहवाग ने कहा, कि ''अगर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 40 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं, तो नेहरा क्यों नहीं.''

आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के टीम इंडिया में शामिल होने पर उठ रहे सवालों पर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनका बचाव किया है. सहवाग ने कहा कि अगर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 40 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं, तो नेहरा क्यों नहीं खेल सकते.

2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में नेहरा के खेलने की संभावना के बारे में सहवाग ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उम्र मायने रखती है. अगर नेहरा फिट हैं और कम रन देकर अधिक विकेट ले सकते हैं, तो वह वर्ल्ड कप में क्यों नहीं खेल सकते?"

Advertisement

सहवाग ने कहा, "सनथ जयसूर्या 42 साल की उम्र तक खेले थे. सचिन 40 साल की उम्र तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, तो नेहरा क्यों नहीं?" सहवाग ने कहा, "फिटनेस ही हर क्रिकेट खिलाड़ी के लिए सही मंत्र होना चाहिए. अगर आप फिट हैं, तो आप हिट हैं.

सहवाग ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मौजूदा समय में भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जो फिट नहीं है." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच रांची में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement