Advertisement

पाकिस्तान को मिला एक और अफरीदी, डेब्यू मैच में ही किया बड़ा धमाका

पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी के संन्यास लेने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट को एक नया आफरीदी मिल गया है.

शाहीन शाह आफरीदी शाहीन शाह आफरीदी
विश्व मोहन मिश्र
  • इस्लामाबाद ,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल रहे शाहिद आफरीदी के संन्यास लेने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट को एक नया आफरीदी मिल गया है, लेकिन इस बार एक तेज गेंदबाज के रूप में. जिसकी तूफानी गेंदबाजी के सामने विरोधी बल्लेबाज के भी पसीने छूट गए. पाकिस्तान हमेशा से ही अच्छे तेज गेंदबाज पैदा करने के लिए जाना जाता है. इस बार भी एक ऐसे ही बेहतरीन और टैलेंटेड तेज गेंदबाज की खोज हुई है, जिसका नाम है शाहीन शाह आफरीदी.

Advertisement

17 साल के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया. शाहीन शाह ने अपने डेब्यू मैच में ही अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया.

शाहीन शाह ने अपने डेब्यू मैच की दूसरी पारी में 39 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. इसके अलावा शाहीन ने पहली पारी में 1 विकेट झटका था. शाहीन ने इस डेब्यू मैच में जबरदस्त रफ्तार के साथ स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरान कर दिया.

शाहीन शाह ने इस मैच में खान रिसर्च लेबोरेटरिज की तरफ से खेलते हुए रावपिंडी के खिलाफ दूसरी पारी में 15 ओवर में ही 39 रन देकर 8 विकेट हासिल कर लिए. शाहीन शाह की गेंदबाजी रफ्तार तो 145 किमी प्रतिघंटे से भी ज्यादा की रही, वहीं शाहीन इस वीडियो में गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान को जल्द ही मोहम्मद आमिर और जुनैद खान के बाद एक और खतरनाक स्विंग गेंदबाज मिल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement