Advertisement

टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है मेरा लक्ष्य: श्रीसंत

श्रीसंत का कहना है कि ‘ अगले साल भारत का साउथ अफ्रीका दौरा मेरा टारगेट है. मुझे उम्मीद है कि मैं सीनियर फास्ट बॉलर की हैसियत से टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट में जरूर बैठूंगा.

एस श्रीसंत एस श्रीसंत
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते खुद पर लगे बैन को हटाने के केरल हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब एस श्रीसंत टीम इंडिया में वापसी के लिए कमर कस रहे रहे हैं और वापसी के लिए उनके निशाने पर अगले साल शुरू होने वाले टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा है.

समाचार पत्र मुंबई मिरर के सात बातचीत करते हुए श्रीसंत का कहना है कि अगले साल भारत का साउथ अफ्रीका दौरा मेरा टारगेट है. मुझे उम्मीद है कि मैं सीनियर फास्ट बॉलर की हैसियत से टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट में जरूर बैठूंगा. मैंने इससे पहले भी साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी करुंगा.

Advertisement

साथ ही श्रीसंत का मानना है कि वह अभी 3-4 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं और साल 2019 में होने वाले वर्ल्डकप में खेलना उनका सपना है और उसे वह हर हाल में पूरा करना चाहते हैं.

आपको बता दें पिछले दिनों केरल हाईकोर्ट के द्वारा श्रीसंत पर से बैन हटाए जाने के फैसले के बाद बोर्ड ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वह श्रीसंत को वापस खेलने की अनुमति देगा या नहीं. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अभी इस फैसले का बारीकी से विचार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि 2013 आईपीएल के दौरान श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो अन्य साथी अजित चंदेला और अंकित चौहान पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बीसीसीआई ने इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद दिल्ली की अदालत द्वारा बरी होने पर भी बीसीसीआई से राहत नहीं मिलने के कारण उन्होंने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और वहां उन्हें राहत मिली.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement