Advertisement

9 महीने बाद फिर की टीम इंडिया में वापसी, आते ही श्रीलंका को दिया नचा

अक्षर ने श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग की है. इससे पहले अक्षर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देकर 3 विकेट था.

अक्षर पटेल अक्षर पटेल
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • दांबुला (श्रीलंका),
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अक्षर पटेल ने शानदार वापसी की. अक्षर ने श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग की है. इससे पहले अक्षर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देकर 3 विकेट था.

अक्षर ने साल 2015 में इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. लेकिन अब अक्षर ने उस प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. दांबुला वनडे में अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार किया है.

Advertisement

अक्षर ने लगभग 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. इससे पहले अक्षर ने अपना आखिरी वनडे मैच 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले था. इसके बाद वो टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की और 3 बड़े विकेट झटके. अक्षर ने कुसल मेंडिस (36), वानिंदु हसरंगा (2) और लक्षण रंगीका (5) को आउट कर श्रीलंका को समेटने में अहम भूमिका निभाई.

आपको बता दें कि श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 43.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. श्रीलंका ने भारत को 217 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन निरोशन डिकवेला (64) ने बनाए. मैथ्यूज (36) पर नाबाद रहे. वहीं भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने (3), केदार जाधव ने (2), युजवेंद्र चहल ने (2) और जसप्रीत बुमराह ने (2) विकेट हासिल किए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement