Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ये अनोखा शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे धोनी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने वाली है और फैंस एक बार फिर धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट देखने के लिए तैयार हैं.

एमएस धोनी एमएस धोनी
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

श्रीलंका के साथ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को क्लीनस्वीप कर टीम इंडिया ने दौरे का दमदार आगाज किया है. अब भारतीय टीम की नजरें वनडे सीरीज पर हैं. टीम इंडिया के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे. अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने वाली है और फैंस एक बार फिर धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट देखने के लिए तैयार हैं. एक नजर डालते हैं श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के दौरान धोनी कौन से रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Advertisement

वनडे में स्टंपिंग का शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

धोनी बेहतरीन बल्लेबाज तो हैं ही, लेकिन विकेटकीपिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं. विकेट के पीछे अपनी फुर्ती के लिए धोनी की तुलना कभी 4जी, तो कभी जमैका के धावक उसैन बोल्ट से की जाती है. माही इस समय अपनी 100वां वनडे स्टंपिंग से केवल 3 कदम दूर हैं. इसी के साथ वह सबसे ज्यादा स्टंपिंग के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा (97) को पीछे छोड़ देंगे. इस सीरीज के दौरान धोनी वनडे में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के अकेले विकेटकीपर बन सकते हैं.

वनडे में लगेगा ‘तिहरा शतक’

मौजूदा टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी धोनी इस सीरीज में 4 और मैच खेलकर अपने 300 वनडे मैच पूरे कर लेंगे. 23 दिसंबर 2014 को वनडे में डेब्यू करने वाले धोनी अब तक 296 मैच खेल चुके हैं. धोनी 300वां मैच खेलते ही सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (340) मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308) और युवराज सिंह (301) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

Advertisement

अर्धशतकों का शतक

महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने 100 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरे करने से 2 कदम दूर हैं, यानी दो और अर्धशतक लगाते ही धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. साथ ही धोनी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बाद 100 अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

वनडे में 9500 रन

धोनी ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए वनडे मैच में अपने 9,000 वनडे रन पूरे किए थे और अब माही 9,500 के आंकड़े से केवल 4 रन दूर हैं.

डेब्यू से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज

23 दिसंबर 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से वनडे में कदम रखने वाले धोनी ने लगातार टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. धोनी ने डेब्यू मैच से लेकर अब तक कुल 15,583 रन बनाए हैं. वहीं, अगर धोनी 12 और रन बना लेते हैं, तो वह 23 दिसंबर से लेकर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे. धोनी ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लॉर्क (15,594) को पीछे छोड़ देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement