Advertisement

अब पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलेंगे चीन के दो क्रिकेटर्स

चीन की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों का चयन हो चुका है. पेशावर जाल्मी के चुने गए इन खिलाड़ियों के साथ औपचारिक अनुबंध पर पेशावर टीम के प्रमुख जावेद अफरीदी के अगले माह बीजिंग दौरे के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे.

पीएसएल में शामिल होंगे चीन के दो क्रिकेटर्स पीएसएल में शामिल होंगे चीन के दो क्रिकेटर्स
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

चीन की राष्ट्रीय टीम के दो क्रिकेटर अगले वर्ष होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलेंगे. एपीपी के मुताबिक चीन की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों का चयन हो चुका है. पेशावर जाल्मी के चुने गए इन खिलाड़ियों के साथ औपचारिक अनुबंध पर पेशावर टीम के प्रमुख जावेद अफरीदी के अगले माह बीजिंग दौरे के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे. उम्मीद है कि इससे चीन में क्रिकेट और लोकप्रिय होगा.

Advertisement

चीन की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम कुछ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेते रही है लेकिन टीम का प्रदर्शन दर्शकों पर प्रभाव नहीं डाल पाया. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जिसमें पाकिस्तान के घरेलू मैचों के लिए यूएई और दूसरे देशों की जगह चीन को वेन्यू चुना जाए. लाहौर में 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से सुरक्षा करणों से कई अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है.

हाल ही में पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इसके बाद बोर्ड को लगा था कि पाकिस्तान में क्रिकेट एक बार फिर लौट आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. माना जा रहा था कि पाकिस्तान बनाम विश्व एकादश टी20 सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी, लेकिन आईसीसी ने हाल ही में श्रीलंका को वेन्यू घोषित कर दिया है. इससे पीसीबो को तगड़ा झटका लगा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement