Advertisement

अगर चले विराट तो पोंटिंग को पीछे छोड़ नंबर दो पर पहुंचेंगे कोहली

पिछली बार साल 2012 वनडे सीरीज में एमएस धोनी की कप्तानी में खेली थी. जिसमें कोहली ने दो शतकों की मदद से सीरीज में 296 रन बनाए थे. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली विराट कोहली
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में विराट कोहली एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में खेली थी. जिसमें कोहली ने दो शतकों की मदद से सीरीज में 296 रन बनाए थे. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. जाहिर है कि विराट कोहली उस कारनामे को दोहराने के लिए बेताब होंगे. वैसे इस बार कोहली तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे जिनके वह बहुत करीब हैं. कौन से हैं वो रिकॉर्ड आइए एक नजर डालते हैं.

Advertisement

सर्वाधिक वनडे शतक बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर कोहली की नजरें

विराट कोहली के नाम अब तक 189 वनडे में 28 शतक दर्ज हैं और वह सर्वाधिक वनडे शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दोनों के नाम 28-28 शतक हैं. जिस तरह की फॉर्म में विराट कोहली चल रहे हैं, उसे देखते हुए उनका श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों में कम से कम 3 शतक लगाना मुश्किल नहीं लग रहा है.

अगर कोहली सीरीज में 3 और शतक लगा लेते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में नंबर 2 पर पहुंच जाएंगे. पहले नंबर पर 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर हैं.

100 वनडे छक्के पूरे करने की कगार पर विराट कोहली

Advertisement

विराट कोहली के नाम वनडे में 91 छक्के हो गए हैं और उन्हें अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 9 और छक्कों की जरूरत है. जाहिर है कि वह इस रिकॉर्ड को इस सीरीज में हासिल करना चाहेंगे. कोहली अगर वनडे में अपने 100 छक्के पूरे कर लेते हैं तो वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 32वें और भारत के आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

भारत की ओर से 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

सुरेश रैना (120)

रोहित शर्मा (124)

वीरेंद्र सहवाग (136)

युवराज सिंह (155)

सौरव गांगुली (190)

सचिन तेंदुलकर (195)

एमएस धोनी (208)

वनडे में 800 चौके पूरे करने की कगार पर विराट कोहली

विराट कोहली के नाम वनडे में 766 चौके हैं. उन्हें वनडे में अपने 800 चौके पूरे करने के लिए 34 चौकों की और दरकार है. चूंकि, सीरीज 5 मैचों की है. ऐसे में कोहली ने अगर दो या तीन मैचों में बड़ी पारियां खेल दी तो वह इस रिकॉर्ड को मुकम्मल कर लेंगे और वनडे में 800 चौके जड़ने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन जाएंगे. वनडे में सबसे ज्यादा 2016 चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement