Advertisement

भारतीय महिला टीम की हैट्रिक के बाद ट्विटर पर बधाइयों का तांता

टीम इंडिया ने महिला विश्व कप 2017 के अपने तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 95 रनों से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया के 6 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

पाकिस्तान को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक पाकिस्तान को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक
केशवानंद धर दुबे
  • ,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने महिला विश्व कप 2017 के अपने तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 95 रनों से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया के 6 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. 170 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 38.1 ओवर में केवल 74 रन पर ढेर हो गई.

Advertisement

भारत की ओर से एकता बिष्ट ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में 169 रन बनाए थे. भारत की ओर से पूनम राउत ने 47 और सुषमा वर्मा ने 33 रन बनाए थे. भारतीय महिला टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ट्वीटर पर बधाइयां मिल रही है.

आपको बता दें कि महिला वर्ल्डकप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच इस मैच को मिलाकर तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच भारतीय महिलाओं ने जीते हैं. ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच हुए हैं और सभी मैच भारत ने ही जीते हैं.कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था. टीम इंडिया की उस हार से निराश फैंस को भारतीय महिला टीम ने खुशी दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement