Advertisement

सोशल मीडियाः अब या तो अखंड भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगा या इंग्लैंड

टीम इंडिया ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में वर्ल्ड नंबर वन टीम को आठ विकेट से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली.

विराट कोहली डिविलियर्स से मिलते हुए विराट कोहली डिविलियर्स से मिलते हुए
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के ग्रुप बी में रविवार को सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन प्रोटियाज टीम ने टीम इंडिया के सामने हथियार डाल दिए. टीम इंडिया ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में वर्ल्ड नंबर वन टीम को आठ विकेट से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली.

Advertisement

इस जीत में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह सहित अन्य गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी और टीम की फील्डिंग के साथ-साथ शिखर धवन और विराट कोहली की पारियों का अहम योगदान रहा. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 192 रन के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 38 ओवर में ही 193 रन बनाते हुए हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली 76 रन (101 गेंद) और युवराज सिंह (23) नाबाद लौटे.

टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत पर सोशल मीडिया में भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement