
बुधवार को विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया से जुड़े हालिया विवाद पर खुलकर जवाब दिए. विराट कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है.
इस बात को सौरव गांगुली ने जानकारी दी थी कि विराट कोहली से टी20 की कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया गया था, लेकिन वह इस बात को नहीं माने, जिसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया. वहीं, इसके उलट कप्तान कोहली ने के जवाब से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इन सभी बातों के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अनिल कुंबले - विराट कोहली के बीच विवाद को भी याद किया.
विराट कोहली ने सौरव गांगुली के बयान के विरोध में कहा था कि उन्हें टी20 की कप्तानी छोड़ने से किसी ने मना नहीं किया था. विराट की इस बात से फैंस खासे नाराज हो गए और 2017 में हुए कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच विवाद की याद दिलाने लगे. विवाद की वजह से कोच अनिल कुंबले को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
बता दें कि 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हार के बाद अनिल कुंबले ने अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और उनके बाद रवि शास्त्री को यह जिम्मेदारी दी गई थी. कुंबले के साथ उस वक्त सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य थे. ये सभी कुंबले को भारतीय टीम का कोच बने रहने देना चाहते थे.
कोच अनिल कुंबले ने अपने इस्तीफे के दौरान यह भी साफ किया था कि कप्तान विराट कोहली उन्हें बतौर कोच नहीं चाहते हैं और वो उनके स्टैंड का आदर करते हैं. कुंबले के बाद रवि शास्त्री भारतीय टीम के 4 साल तक कोच रहे.