Advertisement

IND vs SA, ICC U-19 WC Match Live Streaming: भारत-SA के बीच होगी रोचक जंग, जानें कहां देख पाएंगे यह मुकाबला? 

भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ करने जा रही है. शनिवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

IND U-19 Team (twitter) IND U-19 Team (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • U-19 वर्ल्ड कप में भारत और SA के बीच मैच
  • गयाना में खेला जाएगा यह मुकाबला

IND vs SA, ICC U-19 WC Match Live Streaming: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ करने जा रही है. शनिवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. अंडर-19 एशिया कप में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं.

भारत अंडर-19 पुरुष विश्व कप की सबसे सफल टीम है. अबतक भारत ने चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है और तीन मौकों पर टीम उपविजेता भी रही है. 2020 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी भारत फाइनल में बांग्लादेश से हार गया था.

Advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका अंडर-19 मुकाबला कब और किस समय शुरू होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों बीच यह मुकाबला 15 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा.

साउथ अफ्रीका-भारत के बीच लाइव कवरेज कहां देख सकेंगे?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह अंडर-19 मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports Select 2, Star Sports Select 2 HD पर देखा जाएगा. साथ ही इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.

भारतीय टीम: हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), आराध्य यादव, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, रवि कुमार, सिद्धार्थ यादव, राज्यवर्धन हेंगरगेकर, मानव पारख, अनीश्वर गौतम, राज बावा, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान.

Advertisement

साउथ अफ्रीकी टीम: एथान जॉन कनिंघम, वैलिनटाइन किटेमे, डेवाल्ड ब्रेविस, जीजे मारी, जॉर्ज वान हीर्डेन (कप्तान/विकेटकीपर), एंडिले सिमेलेन, मिकी कोपलैंड, मैथ्यू बोस्ट, लियाम एल्डर, फाइवे म्यांडा, वेना मफाका, असाखे तशाका, जेड स्मिथ, काडेन सोलोमंस, जोशुआ स्टीफेंसन.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement