
टीम इंडिया के पेसर उमेश यादव धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. नागपुर के कोराडी में उमेश यादव ने अपने पूर्व मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, उनके साथ करीब 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. उमेश यादव की शिकायत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, उमेश यादव ने अपने पूर्व मैनेजर शैलेश ठाकरे के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई है. शैलेश के पास उमेश यादव की इनकम, बैंक डिटेल्स और अन्य सभी मामलों की जिम्मेदारी थी. हालांकि, उमेश यादव का आरोप है कि उन्होंने उनसे पैसा लेकर कोई काम नहीं किया.
क्लिक करें: 15 पर 5, दहाई तक पहुंचे सिर्फ 3 बल्लेबाज, भारत के सामने ऐसे फुस्स हुआ न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर
जिस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है, वह संपत्ति से जुड़ा हुआ है. उमेश यादव ने एक संपत्ति खरीदने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने अकाउंट में 44 लाख रुपये जमा करवाए. लेकिन शैलेश ठाकरे ने यह पैसे निकाल लिए और अपने नाम से ही संपत्ति खरीद ली. उमेश यदव को यह पैसे वापस नहीं मिले.
जब भारतीय क्रिकेटर ने अपने पैसे वापस मांगे तो शैलेश ठाकरे फरार हो गया. जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. नागपुर शहर के कोराडी में पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
अगर उमेश यादव की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह मिली है. ऐसे में वह टीम इंडिया की पेस बैटरी यूनिट में शामिल होंगे. उमेश यादव ने अभी तक भारत के लिए 54 मैच में 165 विकेट लिए हैं, जबकि 75 वनडे में उनके नाम 106 विकेट हैं.